Kondhwa Pune Crime News | कोंढवा: सिंहगढ़ सिटी स्कूल में बिजली का करंट लगने से कामगार की मौत; संचालक धनंजय मंडलीक, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर दौलत ढोक, इस्टेट सुपरवाइजर विजय कुंभार के साथ अन्य पर केस दर्ज
पुणे : Kondhwa Pune Crime News | बस धोने के लिए लगाए गए कॉम्प्रेसर नहीं होने से बिजली का झटका लगने से एक कामगार की मौत हो गई है. इस मामले में कोंढवा पुलिस ने सिंहगढ़ सिटी स्कूल के कैंपस संचालक धनंजय तुकाराम मंडलीक, संस्था के ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर दौलत दत्तात्रय ढोक, इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर इस्टेट सुपरवाइजर विजय संपत कुंभार और सिंहगढ़ संस्था व संस्था के अन्य संबंधित अधिकारी पर केस दर्ज किया है.
मृतक का नाम संतोष पांडुरंग मालवदकर (उम्र 49) है. इस मामले में उनकी पत्नी सुनिता संतोष मालवदकर (उम्र 41, नि. पिसोली) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना कोंढवा के टिलेकरनगर के सिंहगढ़ सिटी स्कूल में 18 अक्टूबर 2024 में हुई थी.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पति संतोष पांडुरंग मालवदकर स्कूल बस धो रहे थे. कॉम्प्रेसर व वायरिंग और वहां पर अर्थिंग नहीं होने से उन्हें बिजली का करंट लगा और उनकी मौत हो गई. इस कॉम्प्रेसर व विद्युत कनेक्शन को लेकर उचित सावधानी नहीं बरतने के कारण संस्था के पदाधिकारियों की निष्क्रियता व लापरवाही के कारण संतोष मालवदकर को बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हुई है. सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश उसगांवकर मामले की जांच कर रहे है.