Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या, मोहम्मदवाडी परिसर की घटना

पुणे : Kondhwa Pune Crime News | खाना पसंद नहीं आने पर बांधकाम मजदूर की हथौड़े से मारपीट कर हत्या करने की घटना मोहम्मदवाडी परिसर के एक प्रस्तावित हाउसिंग प्रोजेक्ट परिसर से सामने आई है. आरोपी ने और एक के सिर पर हथौड़े से हमला किया जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. इस मामले में कोंढवा पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. (Kondhwa Pune Crime News )
इस घटना में भुवन शास्त्री सरकार (उम्र 63, नि. पश्चिम बंगाल) की हत्या हुई है. इस मामले में कमल नारायण मार्डी (उम्र 49, नि. जियापूर, पश्चिम बंगाल) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 118(1), 352 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में शक्ति मंडल रामप्रीत मंडल (उम्र-21, नि. रहेजा मिलेनियम लेबर कैंप, मोहम्मदवाडी, ता. हवेली) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना मोहम्मदवाडी परिसर के रहेजा मिलेनियम लेबर कैंप में रविवार 14 जुलाई की दोपहर डेढ़ बजे हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदवाडी परिसर में रहेजा मिलेनियम हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. हाउसिंग प्रोजेक्ट के कामगार कॉलोनी में सरकार, मार्डी रहते है. रविवार की दोपहर सरकार ने सहकर्मी बांधकाम मजदूरों के लिए खाना बनाया. खाने का स्वाद पसंद नहीं आने पर मार्डी ने सरकार से गाली गलौज की. इस विवाद में आरोपी ने सरकार के सिर पर पास ही रखा हथौड़े से हमला किया. सरकार के नाक में हथौड़ा लगने से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
आरोपी ने पास ही खड़े रामप्रीत मंडल को भी हथौड़े से मारकर जख्मी कर दिया.
इस घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोनवणे व जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची.
सरकार को तुरंत हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
इस मामले में रविवार की देर रात केस दर्ज कर आरोपी मार्डी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार