Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी, चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’

पुणे : Koregaon Park Pune Crime News | फ्लैट पर समय पर कब्जा न देकर और अपने फायदे के लिए फाइनेंस के पास गिरवी रखकर तीन करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में चार बिल्डर के खिलाफ की दर्ज किया गया है. यह घटना 16 अगस्त 2014 से 25 अक्टूबर 2016 के दौरान कोरेगांव पार्क के मार्वल बसिलो नमक हाउसिंग प्रोजेक्ट में हुई. (Koregaon Park Pune Crime News)
इस मामले में जेकब (उम्र-79 नि. हर्म्स पार्क, बंडगार्डन रोड, पुणे) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मार्बल बसिलो प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स (जमीन मालिक व डेवलपर) विजय वासुदेव वाधवा (नि. प्लाटीना, जी ब्लॉक, बीकेसी बांद्रा, मुंबई), संजय राजकुमार छाब्रिया , नवीन अमरलाल मखिजा, विश्वजीत सुभाष झवर (नि. ज्वेल्स टॉवर्स, लेन नं. 5 कोरेगांव पार्क) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 3(5) के साथ महाराष्ट्र ओनरशिप एक्ट (मोफा) तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के दोस्त श्याम आसनानी व उनकी बेटी ने आरोपी के मार्वल बसिलो हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था. आसनानी व उनकी बेटी ने फ्लैट के साथ दो कार पार्किंग की भी जगह खरीदी थी. इसके लिए 3 करोड़ 19 लाख 25 हजार 500 रुपए में डील तय हुई थी. तय रकम में से आसनानी ने 2 करोड़ 99 लाख 35 हजार 719 रुपए आरटीजी और चेक के जरिए प्रोजेक्ट प्रमोटर्स को दिया. आरोपियों ने अपनी कंपनी के बैंक एकाउंट में यह रकम ली. आरोपियों ने समय पर फ्लैट देने का आश्वासन देने की वजह से आसनानी ने फ्लैट खरीदा था.
प्रमोटर्स ने यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा करके देने का आश्वासन दिया. लेकिन समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने पर वार्षिक 9 फीसदी की दर से नुकसान भरपाई देना तय हुआ था. लेकिन आरोपियों ने समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया. साथ ही तय मुताबिक नुकसान भरपाई नहीं दी. इसके अलावा श्याम आसनानी व उनकी बेटी की सहमति के बिना फाइनेंस कंपनी को फ्लैट मॉरगेज करके दिया. साथ ही आसनानी को पैसों का हिसाब न देकर मार्वल बसिलो प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स द्वारा आर्थिक ठगी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना
Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार