Koregaon Park Pune Crime News | पुणे: कंपनी मालिक द्वारा महिला मैनेजर के साथ असभ्य बर्ताव, कोरेगांव पार्क की घटना
पुणे : Koregaon Park Pune Crime News | रिटेल कंपनी में काम करने वाली महिला मैनेजर से बार बार करीबी साधने का प्रयास कर उसके साथ असभ्य बर्ताव करने वाले कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना कोरेगांव पार्क परिसर और कंपनी के बाहर 5 मार्च से 3 जून तक बार बार हुई. (Koregaon Park Pune Crime News)
इस मामले में 26 वर्षीय युवती ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मुकेश नयनमल कलानी (नि. शहनशाह सोसायटी, कोरेगांव पार्क, पुणे) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 78, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुकेश कलानी की कोरेगांव पार्क परिसर में रिटेल कंपनी है. इस कंपनी में पीड़ित महिला सीनियर कॉर्पोरेट मैनेजर के पद पर काम करती है. आरोपी ने शिकायतकर्ता से बार बार संपर्क कर उसके करीब आने का प्रयास किया.
आरोपी ने शिकायतकर्ता जहां रहती है उसके पते पर उपहार भेजा.
साथ ही वह जिस जिम में जाती है व वहां से घर जाने के दौरान आरोपी ने लगातार उसका पीछा किया.
साथ ही ऑफिस के काम के सिलसिले में केबिन में बुलाकर अश्लील स्पर्श कर करीब लाकर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. शिकायतकर्ता को संपर्क में रहने और समय समय पर मिलने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर पार्टी का व उसके साथ का फोटो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)
Khadki Pune Crime News | पुणे: सेना में नौकरी लगाने के बहाने तीन लोगों से 29 लाख की ठगी,
फर्जी सेना के अधिकारी पर FIR