Kothrud Assembly Constituency | जोरदार शक्ति प्रदर्शन और कोथरुडकरों का साथ ! चंद्रकांत पाटिल ने दिग्गजों की उपस्थिति में दाखिल किया उम्मीदवारी का नामांकन (Video)

0
Chandrakant Patil

पुणे : Kothrud Assembly Constituency | विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल करने की राज्य में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच महायुति के तीनों दलों ने उम्मीदवारी की पहली सूची जारी कर दी है. इनमें पुणे के कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि पर्वती से मौजूदा विधायक माधुरी मिसाल को और शिवाजीनगर से सिद्धार्थ शिरोले को भाजपा की तरफ से फिर से मौका दिया गया है. (Kothrud Assembly Constituency)

https://www.instagram.com/reel/DBgDIHepPsl/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

आज चंद्रकांत पाटिल ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए कोथरूडकरों के साथ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. चंद्रकांत पाटिल का साथ देने के लिए कार्यकर्ताओं पुणे में जनसैलाब उमड़ा था. इस दौरान ‘कोथरुडकरों का एक ही वादा चंद्रकांतदादा चंद्रकांतदादा’ का नारा दिया.

कोथरुड में चंद्रकांत पाटिल ने निर्वाचन क्षेत्र के सभी मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरहाध्यक्ष दीपक मानकर ने भी चंद्रकांत पाटिल के उमेदवारी का नामांकन दाखिल करने के लिए उपस्थित हुए थे.

इस मौके पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि क्रांतिकारियों के पवित्र स्थल का दौरा किया और कसबा गणपति के दर्शन कर दिवंगत सांसद गिरीष बापट के घर गया. आरएसएस के हेडकॉर्डर से मुलाकात की. छत्रपति शिवाजी महाराज्य के पुतले पर हार पहनाकर उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरुआत की. लोकसभा चुनाव में मुरलीधर मोहोल को मिले ७४,५०० वोटों की तुलना में १ वोट निश्चित रुप से ज्यादा ही मिलेगा. यह सभी का संकल्प है. इस चुनाव में ७४,५०० से एक वोट भी कम नहीं होगा. तेज गर्मी में भी ‘हम आएंगे’ यह कहते हुए लोग खुद से उत्साह से आए है.

इसे देखते हुए विजय निश्चित है. महाविकास आघाडी की तरफ से अब तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. आघाडी में यह सीट शिवसेना के पास जाएगी. लेकिन अभी तक किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. जबकि मनसे की तरफ से किशोर शिंदे को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Maharashtra Assembly Election 2024 | ‘इस बार चुनाव में महायुति की तरफ से ४ हजार करोड़ लुटाए जाएंगे’, ‘महाविकास आघाडी’ के नेता का सनसनीखेज दावा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed