Kothrud Assembly Constituency | कोथरूड विधानसभा चुनाव में आप सभी का महत्वपूर्ण साथ और आशीर्वाद रहने दे, भाजपा नेता अमोल बालवडकर की अपील
पुणे : Kothrud Assembly Constituency | आर्य वैश्य कोमटी समाज की ओर से हर वर्ष बड़े धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. आर्य वैश्य कोमटी समाज (श्री नगरेश्वर देवालय), पुणे और अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से ज्ञानदीप मंगल कार्यालय, सुस रोड, पाषाण में आयोजित किए गए कोजागिरी उत्सव के चीफ गेस्ट के तौर पर भाजपा नेता अमोल बालवडकर उपस्थित थे. (Kothrud Assembly Constituency)
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मान्यवरों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर भव्य डांडिया कार्यक्रम बेहद उत्साह से संपन्न हुआ. कार्यक्रम के बाद भोजन व साथ ही मसाला दूध का स्वाद नागरिकों ने उठाया.
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से अमोल बालवडकर ने संवाद किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं. अपील करते हुए कहा कि आप सभी का महत्वपूर्ण साथ और आशीर्वाद मेरे साथ रहने दे.
इस मौके पर अनिल बाप्पू ससार, गौरव लक्ष्मीकांत रुद्रकंठवार, महाराष्ट्र आर्य वैश्य महासभा के अध्यक्ष नंदकुमार गादेवार, महाराष्ट्र आर्य वैश्य महिला महासभा की अध्यक्षा माधुरी कोले, वासवी सत्रं समुदायम के अध्यक्ष देवकी व्यंकटेस्वरालू, वासवी सत्रं समुदायम के महासचिव अल्लूरी लक्षमैया, आर्य वैश्य कोमटी समाज (श्री नगरेश्वर देवालय) पुणे के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कोले आदि के साथ आर्य वैश्य कोमटी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Khadakwasla Assembly Constituency | खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति का सिरदर्द बढ़ेगा?;
राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी, पोस्टर हो रहा Viral