Kothrud Assembly Constituency | कोथरूड विधानसभा के लिए भाजपा नेता अमोल बालवडकर ने किया दावा; राजनीतिक घटनाक्रम तेज
पुणे : Kothrud Assembly Constituency | राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होगा. (Maharashtra Assembly Election 2024) इसके लिए सभी दलों ने जोरदार तैयारी शुरू की है. इच्छुकों ने भी तैयारी शुरू की है. पार्टियां भी उम्मीदवारों की जांच परख कर रही है. इस बीच इच्छुक उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से मिलते जुलते नजर आ रहे है. (Kothrud Assembly Constituency)
कोथरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा नेता (BJP Leader) अमोल बालवडकर (Amol Balwadkar) ने ‘जनसंवाद’ दौरे के दौरान (Jan Samvad Tour) बालेवाडी के ‘द पर्ल सोसायटी’ (The Pearl in Balewadi) में लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर सोसायटी के नागरिकों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया. इस बीच वहां उपस्थित सभी से संवाद करते हुए सोसायटी के नागरिकों के सामने उत्पन्न् विभिन्न समस्याओं को बालवडकर ने जाना. साथ ही आगामी समय में इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
विधानसभा को देखते हुए कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र ये उम्मीदवार के तौर पर अमोल बालवडकर के नाम को वहां के नागरिकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस मौके पर अमोल बालवडकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जब मैं उम्मीदवार के तौर पर खड़ा रहूंगा, उस वक्त आप सभी अपना आशीर्वाद मुझे वोट के रुप में दे. इस तरह की इच्छा व्यक्त कर कहा कि आपका विश्वासपात्र बनूंगा, ऐसा काम करके दिखाऊंगा.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw