Kothrud Assembly Constituency | कोथरूड में भाजपा नेता अमोल बालवडकर को किया जा रहा पसंद; काम और जनसंपर्क की वजह से विधानसभा की उम्मीदवारी मिलेगी, कोथरुडकरों का विश्वास
पुणे : Kothrud Assembly Constituency | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच कोथरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा नेता अमोल बालवडकर का दौरा व मिलना जुलना बढ़ गया है. ‘जनसंवाद’ दौरे के दौरान नंदन स्पेक्ट्रा सोसायटी का दौर कर उन्होंने सोसायटी के नागरिकों से विभिन्न समस्याओं पर बात की. (Kothrud Assembly Constituency)
इस मौके पर सोसायटी के नागरिकों ने बालवडकर का स्वागत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस बीच नागरिकों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसकी बालवडकर ने जानकारी ली. साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्नशील रहने का नागरिकों को आश्वासन दिया.
इस मुलाकात के दौरान वहां के नागरिकों ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए
कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर कहा कि अमोल बालवडकर हमारी पसंद है.
कोथरूड परिसर में भाजपा पार्टी को सांगठनिक रुप से मजबूत करने के काम और जनसपर्क
की वजह से पार्टी की तरफ से बालवडकर को उम्मीदवार घोषित किए जाने का विश्वास नागरिकों ने जताया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Kothrud Assembly Constituency | भाजपा नेता अमोल बालवडकर का नाम
कोथरूड विधानसभा के लिए चर्चा में आया; बालवडकर का मिलना जुलना बढ़ा