Kothrud Assembly Constituency | साथ बहनों का, साथ ही आशीर्वाद की लहर! कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा नेता अमोल बालवडकर के पक्ष में महिला-बहनों का बढ़ता रिस्पांस (Video)
पुणे : Kothrud Assembly Constituency | कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अमोल बालवडकर फाउंडेशन के (Amol Balwadkar Foundation) संस्थापक भाजपा नेता अमोल बालवडकर को महिला बहनों का भारी समर्थन मिल रहा है. बालवडकर के जरिए महिलाओं के कला गुणों और काम को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मेलन के जरिए मार्गदर्शन किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/DAYQFxDJlYt/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की योजनाओं, महिलाओं की सुरक्षा व विकास के लिए मौजूद कानून व नियमों की जानकारी दी जा रही है. इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. पिछली बार हुए एक महिला सम्मेलन में ४ हजार से अधिक महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ के फॉर्म अमोल बालवडकर की तरफ से भराए गए थे.
https://www.instagram.com/p/DAU7B18pW2K
बालवडकर फाउंडेशन के जरिए अमोल बालवडकर महिला बहनों के लिए कई उपक्रम करते रहते है. महिलाओं के लिए इस भाग में उन्होंने एक मजबूत मंच तैयार किया है. इसलिए माय माऊली का आशीर्वाद और मजबूत साथ उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है.
https://www.instagram.com/p/DAQrwYSJEnO
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw