Kothrud Assembly Election 2024 | चंद्रकांत दादा की वजह से 30 वर्ष पुरानी औंध -बाणेर रोड की समस्या का हुआ समाधान..!

0
Chandrakant Patil-Aundh Baner Road

पुणे : Kothrud Assembly Election 2024 | महाराष्ट्र के लोकप्रिय उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के काम करने की तड़प प्रत्येक कोथरूडकरों को पता चल चुका है. कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा-महायुति के उम्मीदवार के तौर पर चंद्रकांत दादा ने नामांकन किया है और उन्हें निर्वाचन क्षेत्र से उत्साहपूर्ण रिस्पांस मिल रहा है. (Kothrud Assembly Election 2024)

कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चंद्रकांत दादा द्वारा किए गए विकास काम सभी को प्रमुखता से याद है. इसमें प्रमुख रुप से पुणे महानगरपालिका के डेवलपमेंट प्लान में औंध सीमा के सर्वे नंबर 158 और 159 में 18 मीटर डीपी रोड की योजना बनाई गई थी. बाणेर गांव के पुणे महानगरपालिका में शामिल होने के बाद इस सड़क को सरकाने का प्रयास किया गया था. यह सड़क बनने पर औंध, बाणेर की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

तथापि इस प्रस्ताव को 30 वर्ष होने के बावजूद इस पर अमल नहीं हो रहा था. आखिर में चंद्रकांत दादा के ध्यान में यह मुद्दा आया था. उन्होंने खुद से इस पर ध्यान देकर इस समस्या का हल किया और ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत दिलाई. इस समस्या का समाधान होने से करीब 30 वर्ष के बाद पुणे महानगरपालिका ने बाणेर सीमा में दिए गए जोनिंग के कारण औंध, बाणेर सीमा के सर्वे नंबर 158 से सटे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला से नागरस रोड का 60 फीट का डीपी रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को वोटिंग होगी. कोथरूडकरों का प्रत्येक काम घर का समझकर करने वाले चंद्रकांत दादा के साथ प्रत्येक व्यक्ति खड़े रहेंगे और 23 नवंबर को इस निर्वाचन क्षेत्र में चंद्रकांत दादा को गुलाल लगाया जाएगा. इसका भरोसा प्रत्येक कोथरूडकर दे रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के पहलवान सिकंदर शेख 2024 के रुस्तम-ए-हिंद बने ! खिताब जीतने वाले महाराष्ट्र के चौथे पहलवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed