Kothrud Pune Crime News | पुणे: नौकरी लगाने के बहाने 94 लाख का लगाया चूना, तलाठी, स्वास्थ्य सेवक पद पर नौकरी लगाने का दिया था झांसा

0
Fraud

पुणे : Kothrud Pune Crime News | स्वास्थ्य विभाग में बड़ा अधिकारी होने की बात बताकर लड़कों को नौकरी लगाने का झांसा दिया. नौकरी लगाने के लिए पैसे लेकर नौकरी न लगाकर 94 लाख की ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में कोथरुड पुलिस ने एक फर्जी स्वास्थ्य अधिकारी पर केस दर्ज किया है. यह घटना दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 के दौरान कोथरुड में हुई है. (Kothrud Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C9mw6ahMiM-/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में गोविंदराव गुणागिर गिरी (उम्र-53, नि. संत ज्ञानेश्वर कॉलोनी, शात्रीनगर, कोथरुड) ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अमोल विलास शिंदे (उम्र-35, फिलहाल नि. जनता कॉलोनी, भोसरी, मूल नि. मु.पो. माहुर जि. नांदेड और खापरी, नागपुर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 419, 420, 465, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ अन्य के साथ भी आर्थिक ठगी की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया कि वे अहमदनगर जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक के स्वास्थ्य विभाग में बड़े अधिकारी है. शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर बेटे व अन्य को तलाठी, स्वास्थ्य सेवक, आरोग्य मित्र के तौर पर काम लगाने की बात कही. बेटे को नौकरी दिलाने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से पैसे मांगे. इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने अमोल शिंदे को कैश व बैंक एकाउंट में समय समय पर ऑनलाइन 24 लाख 55 हजार रुपए ट्रांसफर किए. जबकि गवाह से 69 लाख 5 हजार रुपए लिए.

पैसे लेने के बाद शिंदे ने शिकायतकर्ता व गवाह को फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी आईकार्ड, ई-मेल पत्र, अन्य फर्जी डॉक्यमेंट्स और मार्क्स बढ़ाए जाने का फर्जी कागजात दिया. लेकिन कागजात के फर्जी होने का पता चलने पर गिरी व गवाह ने अमोल से अपने पैसे मांगे. साथ ही कागजात वापस करने की मांग की. इस पर शिंदे ने गिरी व गवाह से गाली गलौज कर कागजात जला डालने की धमकी दी. अमोल शिंदे ने नौकरी न लगाकर शिकायतकर्ता व गवाह से 94 लाख 5 हजार रुपए की ठगी की. कोथरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Pune Crime Branch News | पुणे : मकोका मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Hadapsar Pune Crime News | पुणे: घर में घुसकर महिला के सामने अश्लील हावभाव, युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed