Laxmi Road Pune Crime News | पुणे: सफाई कामगार महिला से अश्लील बर्ताव, एक गिरफ्तार; लक्ष्मी रोड की घटना

0
arrest

पुणे : Laxmi Road Pune Crime News | दुकान की पहली मंजिल के बाथरुम को साफ करने के दौरान महिला से अश्लील बर्ताव कर छेड़छाड़ करने की घटना हुई है. यह घटना मई 2024 में लक्ष्मी रोड के एक डायमंड की दुकान में हुई थी. इस मामले में विश्रामबाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. (Laxmi Road Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C8_94L5II3y/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में 38 वर्षीय महिला ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर खडक सिंह कीर्तिसिंह बोगटी (उम्र-45, नि. हरका नगर, पुना कॉलेज के पास, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(अ) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला सफाई कर्मचारी है. वह लक्ष्मी रोड के एक डायमंड दुकान में साफ सफाई का काम करती है. 29 मई को महिला दुकान की पहली मंजिल का बाथरुम साफ कर रही थी. इसी दौरान आरोपी वहां आया और कहा कि मैं तुम्हारा पति हूं. यह कहकर महिला के साथ अश्लील कृत्य कर छेड़छाड़ की. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग लड़की से बलात्कार

पुणे : 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरन बार बार शारीरिक संबंध बनाया.
इससे पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई तो यह मामला सामने आया. इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर गणेश कोकरे (उम्र-25, नि. आंबेगांव बु.) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376/2/एन, 376/3, 323, 506 के साथ पोक्सो एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है. आरोपी को लड़की के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद उसे धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. लड़की ने इसका विरोध किया तो उससे मारपीट कर धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Two Policeman Dismissed In Pune | ड्रग्ज माफिया ललित पाटिल को भागने में मदद! पुलिस आयुक्त ने 2 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)

Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)

Rahul Gandhi- Pandharpur Ashadhi Wari 2024 | तय हुआ! राहुल गांधी ने पवार का आमंत्रण स्वीकार किया; पंढरी के वारी में होंगे शामिल, जाने

Khadki Pune Crime News | पुणे: सेना में नौकरी लगाने के बहाने तीन लोगों से 29 लाख की ठगी,
फर्जी सेना के अधिकारी पर FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed