Loni Kalbhor Pune Crime News | पुणे: दसवीं में पढ़ने वाले लड़के ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुणे : Loni Kalbhor Pune Crime News | दसवीं में पढ़ने वाले लड़के ने घर में पंखे से दुपट्टे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह चौंकाने वाली घटना आज (सोमवार) की सुबह आठ बजे सामने आई. यह घटना कदमवाक बस्ती ग्राम पंचायत की सीमा के संभाजीनगर परिसर के एंजल हाई स्कूल के पास स्थित श्रीविहार कॉलोनी में हुई. (Loni Kalbhor Pune Crime News)
मृतक का नाम गोविंद सतीश रुपनवर (उम्र – 15, नि. संभाजीनगर, कदमवाकबस्ती, ता. हवेली, मूल नि. लातूर) है. इस मामले में लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गोविंद रुपनवर के पिता चालक है. घर में मां-पिता, बहन और वह लड़का ऐसे चार लोग श्री विहार कॉलोनी में रहते है. एक महीने पहले परिवार लातूर से कदमवाक बस्ती में रहने आया है. जबकि गोविंद ने हाल ही में लोणी कालभोर के पृथ्वीराज कपूर मेमोरियल हाई स्कूल के दसवीं में प्रवेश लिया था.
रविवार को गोविंद की मां व बहन रात आठ बजे कदमवाक बस्ती परिसर में रहने वाले मामा के घर खाना खाने के लिए गए थे. खाना खाने के बाद गोविंद पढ़ने की बात कहकर घर आ गया. इसके बाद उसकी मां और बहन पीछे से घर आए. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. लेकिन गोविंद ने अंदर से कोई जवाब नहीं दिया. उसके सो जाने की बात सोचकर दोनों सोने के लिए चले गए.
आज सुबह मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया.
इसलिए उन्होंने कारीगर को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया.
इस दौरान गोविंद अपने कमरे में दुपट्टे की मदद से फांसी लगाया नजर आया.
उसे तत्काल नागरिकों की मदद से नीचे उतारकर हॉस्पिटल ले जाया गया.
लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी उपचार से पूर्व ही मौत हो चुकी है.
इस संदर्भ में लोणी कालभोर पुलिस को जानकारी दी गई.
पुलिस ने घटनास्थल पर आकर निरीक्षण कर पंचनामा किया. गोविंद ने किस वजह से आत्महत्या की पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना
Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार