Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी, लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)

0
Lonikand-Pune-Crime

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Lonikand Pune Crime News | पुणे में पिछले कुछ महीने से कोयते से दहशत पैदा की जा रही है. सड़क पर कुचलकर मारने की घटना हो रही है. इसी बीच डॉक्टर ही कोयता हाथ में लेकर युवक के घर में घुसकर मां पिता से गाली गलौज कर धमकी दी. साथ ही सड़क पर युवक की गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट की. इसे लेकर शिकायत करने गए युवक को पुलिस स्टेशन के बाहर कोयता से धमकाकर जान से मारने की धमकी दी. यह चौंकाने वाली घटना बुधवार 3 जुलाई की शाम पांच से छह बजे के दौरान वाघोली परिसर में हुई है. (Lonikand Pune Crime News)

https://www.instagram.com/reel/C9Cas1FPgr8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में प्रीतेश प्रकाश बाफणा (उम्र-36, नि. आशीर्वाद बिल्डिंग, बजाज शोरुम के पास, वाघोली) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर जीवन रक्षक हॉस्पिटल के डॉ. विवेक गुप्ता, अजय सावंत, प्रशांत ढमडेरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1), 115, 126(2), 324(2)(6), 352, 351(5), 351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक ने डॉक्टर विवेक गुप्ता से ब्याज पर पैसे लिए थे. उसने समय पर पैसे वापस नहीं किए तो आरोपी डॉ. गुप्ता व उसके दो साथियों ने युवक के घर में घुसकर मां-पिता से गाली गलौज कर धमकाया. इसके बाद डिकैथलॉन स्पोर्ट्स शोरूम के पास प्रीतेश बाफणा की गाड़ी रोककर गाड़ी पर पत्थर से हमला कर लात घूसों से मारपीट की. इसे लेकर प्रीतेश ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस स्टेशन के बाहर कोयता से जान से मारने की धमकी दी. लोणीकंद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed