Lonikand Pune Crime News | दहशत पैदा करने वाला शातिर 2 वर्ष के लिए तडीपार; लोणीकंद पुलिस की कार्रवाई
शिक्रापुर : Lonikand Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस विभाग के लोणीकंद पुलिस स्टेशन की सीमा में वाघोली, भावडी और उसके आसपास के भाग में दहशत पैदा करने वाले, नागरिकों को परेशान करने वाले एक 21 वर्षीय शातिर अपराधी को दो वर्ष के लिए तडीपार कर दिया गया है.(Lonikand Pune Crime News)
रोहित उर्फ घोड्या सुनील चव्हाण (उम्र 21, नि. जाधव बस्ती भावडी रोड वाघोली, पुणे) को तड़ीपार किया गया है. इस मामले में लोणीकंद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित चव्हाण के खिलाफ लोणीकंद पुलिस स्टेशन में गैर कानूनी रुप से हथियार रखने, जख्मी करने, जान से मारने की धमकी देने, नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर मामले दर्ज है.
सार्वजनिक शांति व व्यवस्था के लिए खतरे की आशंका के कारण उस पर प्रभावी प्रतिबंधक कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था. इसलिए लोणीकंद पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ तडीपार का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस उपायुक्त जोन-4 को भेजा था. प्रस्ताव की जांच कर पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर ने पुणे शहर, पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय व पुणे जिला कार्यक्षेत्र से अगले दो वर्ष के लिए तडीपार करने का आदेश दिया है. यह आदेश 26 जून 2024 से अगले दो वर्ष के लिए है.
यह कार्रवाई पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल,
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर, सहायक पुलिस आयुक्त विठ्ठल दबडे के मार्गदर्शन में
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सालगांवकर,
सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र गोडसे, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कोलपे, कांस्टेबल प्रशांत कापुरे, सागर कडू, शुभम सातव ने की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)