Maharashtra ACB News | भ्रष्टाचार से लोगों को कोई लेना देना नहीं! एंटी क्रप्शन ब्यूरो के पास शिकायत आने की संख्या 15 फीसदी घटी, हेराफेरी से जमा की गई 3168 की प्रॉपर्टी जब्त
पुणे : Maharashtra ACB News | विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर सत्ताधारी पार्टी द्वारा पैसे का इस्तेमाल किए जाने का आरोप विरोधी पार्टी के सीनियर नेता लगा रहे थे. चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसों का इस्तेमाल हुआ है इसके बावजूद लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है. यह एंटी क्रप्शन ब्यूरों के पास आई शिकायत में नजर आता है. पिछले 11 महीने में एंटी क्रप्शन ब्यूरो के पास आई की गई कार्रवाई में 15 फीसदी की कमी आई है.
एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने 1 जनवरी से 30 नवंबर 2024 के आखिर तक 621 जाल बिछाकर कार्रवाई कर 906 आरोपियों को पकड़ा है. इसी अवधि में 2023 में एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने 733 जाल बिछाकर कार्रवाई कर 1 हजार 29 रिश्वतखोरों को पकड़ा था. पिछले 11 महीने में 112 कार्रवाई कम होने से यह संख्या करीब 15 फीसदी कम हो गई है. एंटी क्रप्शन ब्यूरो की कार्रवाई कम होने के पीछे लोगों से शिकायत कम आना मुख्य कारण है.
नाशिक विभाग आगे
रिश्वतखोरों पर कार्रवाई करने में नाशिक विभाग आगे है. उसने इस वर्ष 135 जाल बिछाकर कार्रवाई कर 191 रिश्वतखोरों को पकड़ा है. इसके बाद पुणे विभाग में 119 कार्रवाई कर 167 रिश्वतखोरों को पकड़ा गया है.
अवैध संपत्तिधारकों पर बड़ी कार्रवाई
रिश्वतखोरों के खिलाफ जाल बिछाकर कार्रवाई करने की संख्या कम होने के बावजूद इनकम की तुलना में अवैध रुप से प्रॉपटी जमा करने वाले सरकारी अधिकारियो पर पिछले 8 वर्ष में सर्वाधिक कार्रवाई इस वर्ष हुई है. हेराफेरी के मामले में इन 11 महीने में 30 केस दर्ज किए गए है. इनमें 58 आरोपी है. मुख्य यानी इन सभी 30 मामले में करीब 3168 करोड़ 65 लाख 10 हजार 401 रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की गई है.
रिश्वतखोरी को लेकर जनजागृति
सरकारी काम के लिए पैसे देने पड़ते हैँ. ऐसा अधिकांश लोग मानते नजर आते है. एंटी क्रप्शन विभाग के पास लोगों से आने वाली शिकायतें कम हुई है. लोगों मे रिश्वत को लेकर शिकायत करने, इसके लिए उनके मन की शंका को दूर करने के लिए एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने तालुका के में जाकर, साप्ताहिक बाजार में जाकर जनजागृति करने की मुहिम शुरू की है.
Pune Crime News | चार करोड़ का कर्ज दिलाने का झांसा देकर बिजनेसमैन से ठगी