Maharashtra Assembly Election 2024 | शरद पवार का और एक दांव भाजपा पर भारी; नाशिक में भाजपा को बड़ा झटका; बड़े नेता तूरही फूंकने को तैयार
नाशिक : Maharashtra Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रवादी शरद पवार की इनकमिंग बढ़ती नजर आ रही है. इस बीच नाशिक में भाजपा को और एक झटका लगने की संभावना है. जानकारी मिल रही है कि मंत्री गिरीश महाजन के करीबी रहे गणेश गीते ने भाजपा का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है. इससे विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है. (Maharashtra Assembly Election 2024)
नाशिक महानगरपालिका के स्थायी समिति के पूर्व सभापति गणेश गीते हाथ में तूरही पकड़ने की संभावना जताई जा रही है. गीते ने आज मुंबई में शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनके द्वारा पार्टी में प्रवेश का निर्णय लिया जाएगा.
गणेश गीते को विधानसभा चुनाव लड़ना है. लेकिन महायुति में नाशिक पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक राहुल ढिकले है. उनका टिकट करीब करीब निश्चित माना जा रहा है. ऐसे में नाशिक पूर्व से लड़ने को इच्छुक गणेश गीते हाथ में तुरही पकड़ने को तैयार है. भाजपा की तरफ से उम्मीदवारी नहीं मिलने की वजह से गणेश गीते राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी के साथ संपर्क में होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw