Maharashtra Assembly Election 2024 | ‘इस बार चुनाव में महायुति की तरफ से ४ हजार करोड़ लुटाए जाएंगे’, ‘महाविकास आघाडी’ के नेता का सनसनीखेज दावा
पंढरपुर : Maharashtra Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन बचे है. राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी आ गई है. उम्मीदवारी घोषित होने के बाद उम्मीदवारों ने निर्वाचन क्षेत्रों में वोटरों से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. इस बार किसी भी तरह से महायुति सत्ता में बने रहना चाहती है जबकि महाविकास आघाडी सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रयासरत है. (Maharashtra Assembly Election 2024)
https://www.instagram.com/p/DBgMOfNMNZO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस बीच शरद पवार के राष्ट्रवादी के विधायक रोहित पवार ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि महायुति के प्रत्येक उम्मीदवार को 3० से ४० करोड़ रुपए बांटे जाएंगे. इस चुनाव में करीब 3 से ४ हजार करोड़ रुपए लुटाए जाएंगे.
पंढरपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रोहित पवार ने कहा कि हमारे खिलाफ दबावतंत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. गुंडों की ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा. इतनी बड़ी महाशक्ति हमारे विरोध में होने के बावजूद जनता, सामान्य कार्यकर्ता हमारे साथ है. महाविकास आघाडी १८० सीटें जीतेगी.
आज शाम तक महाविकास आघाडी के सीटों का वितरण होगा. सांगोला में शेकाप के उम्मीदवार बाबासाहेब देशमुख का काम अच्छा है. उनके लिए हम प्रचार सभा करेंगे. यह राय व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब देशमुख के साथ हम पूरी मुस्तैदी से खड़े है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Ajit Pawar NCP First List For Assembly Election | राष्ट्रवादी (अजीत पवार गुट)
के 38 उम्मीदवारों की सूची घोषित! अजीत पवार, दिलीप वलसे पाटिल, दत्तात्रय भरणे,
अतुल बेनके, दिलीप मोहिते, सुनील शेलके, चेतन तुपे, अण्णा बनसोडे का नाम शामिल