Maharashtra Assembly Election 2024 | उम्मीदवारी के टिकट की लॉटरी किसकी लगेगी?; विधानसभा के मद्देनजर इच्छुकों ने की शरद पवार से मुलाकात
पुणे : Maharashtra Assembly Election 2024 | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी ने (Sharad Pawar NCP) जोरदार तैयारी शुरू की है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी सफलता मिली थी. 10 में से 8 सांसद चुनकर आए थे. इस वजह से पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ गया है. इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाते हुए शरद पवार गुट की मोर्चेबंदी जारी है. इस बार सरकार को सत्ता से उतार फेंकने के मकसद से शरद पवार ने राज्यभर का दौरा शुरू किया है.
https://www.instagram.com/p/DAiYEYpJJVD
राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी के तूरही (Tutari) चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने को कई लोग इच्छुक है. ये इच्छुक उम्मीदवार शरद पवार से मुलाकात करते नजर आ रहे है. इस बीच विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज विधायक बबन शिंदे, (MLA Baban Shinde) कांग्रेस के नेता आबा बागुल, (Aaba Bagul) सुरेंद्र पठारे, (Surendra Pathare) अमित भांगरे (Amit Bhangre) ने पवार से मुलाकात कर चर्चा की है. ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां तेज होती नजर आ रही है.
https://www.instagram.com/p/DAiZVihiLTV
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw