Maharshi Nagar Pune Crime News | पुणे : … इसलिए महर्षिनगर में नाबालिग लड़के ने 10-12 वाहनों में की तोड़फोड़ (Video)
पुणे : Maharshi Nagar Pune Crime News | पुणे शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास, दहशत फैलाने, वाहनों में तोड़फोड़ जैसी घटनाएं बार बार हो रही है. इन घटनाओं की वजह से आम नागरिकों में भय पैदा हो गई है. स्वारगेट पुलिस स्टेशन की सीमा में एक नाबालिग लड़के ने पार्क की गई सात से आठ वाहनों में तोड़फोड़ की. काम नहीं करने की वजह से पड़ोसी द्वारा मजाक उड़ाने की वजह से इस लड़के ने वाहनों में तोड़फोड़ की. यह घटना मंगलवार 9 जुलाई की मध्य रात्रि तीन बजे गुलटेकडी परिसर में हुई. (Maharshi Nagar Pune Crime News)
इस मामले में स्वारगेट पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़के ने दहशत पैदा करने के लिए यह कृत्य किया है. उसने महर्षिनगर के क्रिसेंट हाईस्कूल के पास खड़ी टेम्पो, थ्री व्हीलर माल ढुलाई करने वाली टेम्पो और एक बड़े टेम्पो सहित 10 से 12 वाहनों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस नाबालिग ने इससे पूर्व भी इसी तरह का कृत्य किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़के के पिता की मौत हो चुकी है. वह अपनी मां के साथ रहता है. वह कोई काम धंधा नहीं करता है इसलिए आसपास के लोग उसका मजाक उड़ाते थे. इसी तनाव में उसने मंगलवार की मध्य रात्रि शराब पीकर पत्थर से सात से आठ वाहनों में तोड़फोड़ की. उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
ACP Sunil Tambe | क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे का स्पेशल ब्रांच में ट्रांसफर
Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा
देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज
Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच
Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी,
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)