Malpani’s Bakelite | मालपाणीज़ बेकलाईट आयोजित करेगा रोमांचक और आकर्षक ‘गणपति-गौरी सजावट और प्रसाद कॉन्‍टेस्ट’

0
Malpani’s Bakelite

एंट्रीज़ जमा करने की अंतिम तारीख – 17 सितम्बर, 2024; विजेताओं को कुल 15 आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

पुणे : Malpani’s Bakelite | अग्रणी और भरोसेमंद फूड प्रोसेसिंग एवं बेकरी ब्रांड – मालपाणीज़ बेकलाईट ने आज एक आकर्षक गणपति सजावट प्रतियोगिता की घोषणा की। यह प्रतियोगिता 7 सितम्बर 2024 से आरम्भ हो रहे श्री गणेशोत्सव के तहत आयोजित की जा रही है। इसमें पुणे और महाराष्ट्र के सभी परिवार भाग ले सकते हैं। (Ganpati-Gauri Sajawat & Prasad Contest)

बेकलाईट फ़ूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय पुणे में है और यह खाद्य उद्योग की अग्रणी कंपनी है। पिछले दो दशकों से अधिक समय से बाज़ार में इसकी मजबूत मौजूदगी है।

गणेशोत्सव समारोह के तहत मालपाणीज़ बेकलाईट उत्सव की पूरी अवधि तक इस प्रतियोगिता का संचालन करेगी। इस प्रतियोगिता की थीम “गणपति-गौरी सजावट और प्रसाद!” की अवधारणा पर केन्द्रित है। गणेशोत्सव समारोह पुणे की समृद्ध संस्कृति का गौरव है और बेकलाईट ब्रांड इस ऐतिहासिक तथा पारम्परिक उत्सव का सम्मान और प्रशंसा करता है। यह ब्रांड व्यापक रूप से हर किसी को प्रोत्साहित कर रहा है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करके इन पलों की पुनर्रचना करें जिसमें सजावटों और अर्पित किये जानेवाले प्रसाद के रूप में हमारे समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परम्परा की झलक मिलती है।

यह प्रतियोगिता सभी व्यक्तियों और घरेलू परिवारों के लिए खुली है तथा केवल घर में की गई गणपति सजावट के लिए ही लागू है। क्लब हाउस या मंडलों में की गई सजावट को एंट्री के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता 7 सितम्बर 2024 से आरम्भ होगी और 17 सितम्बर 2024 को समाप्त होगी।

भाग लेने की प्रक्रिया :

•प्रतिभागियों को अपने गणपति की सजावटों की तस्वीरों या वीडियो को तारीख और समय के स्टाम्प के साथ फेसबुक/इन्स्टाग्राम/व्हाट्सऐप के जरिये जमा करना होगा।
•प्रतिभागी को अपना नाम, संपर्क का विवरण और अपनी सजावट का संक्षिप्त विवरण का उल्लेख करना होगा।
•प्रति व्यक्ति या परिवार से केवल एक ही एंट्री स्वीकार की जायेगी।
•सबमिशन पूरा करने के लिए प्रतिभागियों को सुनिश्चित करना होगा कि वे मालपानीज़ बेकलाईट के सोशल मीडिया पेजेज को फॉलो कर रहे हैं। ध्यान रखें कि पोस्ट में हमारा आधिकारिक अकाउंट टैग किया गया है। भाग लेने के लिए सोशल मीडिया हैंडल्स हैं –


•इन्स्टाग्राम हैंडल – malpanis_bakelite
•फेसबुक हैंडल – Malpani’s Bakelite
•व्हाट्सऐप नंबर – 9096500606
•पोस्ट के लिए हैशटैग : #mybappa #mybappaandme #mybappaandprasad #mybappasblessings #bappakaprasad #mybappaaandsajawat

निर्णय का मानदंड रचनात्मकता, पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों के प्रयोग और थीम पर आधारित होगा। ब्रांड की विरासत हर किसी को सबसे परम्परागत रूप में गणेशोत्सव मनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसने विविध प्रकार के त्यौहारी उत्पाद लॉन्च किये हैं, जिनमें कडबोली, चकली, चिरोटे, शंकरपाली, और चिवड़ा आदि जैसी रेंज शामिल हैं। यह गणपति / गौरी को अर्पित नैवेद्य / प्रसादम का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed