Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार
पुणे : Mangalwar Peth Pune Crime News | पुणे में पिछले कई महीने से अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. अपराधियों के कृत्य का साया आम नागरिकों के घर तक पहुंच गया है. अपराधी अपना गुस्सा और दहशत फैलाने के लिए सामान्य नागरिकों की गाड़ियों को निशाना बनाते नजर आ रहे है. शहर में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही है. शहर में विभिन्न कोयता गैंग ने उत्पात मचा रखा है. शहर में हो रही दैनिक अपराध की घटनाएं चौंकाने वाली है. (Mangalwar Peth Pune Crime News)
इस बीच अब आंदेकर गिरोह के गुंडों द्वारा युवक पर तेजधार हथियार से हमला करने की घटना मंगलवार पेठ में हुई है. इस मामले में फरासखाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. उसके साथियों पर केस दर्ज किया गया है.
जख्मी युवक का नाम वैभव चंद्रकांत गंगणे (२६, नि. सुमित हाईट्स, १२७८, कसबा पेठ) है. इस मामले में ऋषभ देवदत्त आंदेकर (२५, नि. नाना पेठ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके साथी गणेश अशोक वड्डू, आयुष बिडकर (दोनों नि. नाना पेठ), जयेश लोखंडे (नि. मंगलवार पेठ), पंकज वाघमारे (नि. हडपसर) के साथ छह से सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
इसे लेकर गंगणे ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. गंगणे और आरोपियों में विवाद हुआ था. सोमवार की मध्य रात्रि सवा 12 बजे गंगणे और उसका दोस्त मंगलवार पेठ के मोदी पेट्रोल पंप परिसर से जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें पकड़ा.
गाली गलौज कर आरोपियों ने मारपीट की और उस पर तेजधार हथियार से हमला किया.
इस घटना की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे,
फरासखाना विभाग के सहायक आयुक्त साईनाथ ठोंबरे ने घटनास्थल का दौरा किया.
पुलिस उपनिरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)
IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट
Shivsena Uddhav Thackeray | उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना ठाकरे गुट का 3 अगस्त को
पुणे में सम्मेलन; अमित शाह को ठाकरे स्टाइल में जवाब मिलेगा?
Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट;
पाषाण परिसर की घटना