Manorama Khedkar Arrested | IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर गिरफ्तार, किसान को बंदूक से धमकाना पड़ा महंगा
पुणे : Manorama Khedkar Arrested | ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर चर्चा में है क्योंकि उनका करियर विवादों में घिर गया है. साथ ही उनके चयन से जुड़े कागजातों को भी लेकर आरोप लगे है जिसकी जांच चल रही है. इन सारे घटनाक्रम के बीच पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ मुलशी तालुका के किसान की जमीन पर कब्जा करने के दौरान पिस्तौल दिखाने और मारपीट करने के मामले में पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. लेकिन इस बीच मनोरमा खेडकर लापता हो गई थी. आखिरकार आज पौड पुलिस ने महाड के एक फार्महाउस से उन्हें हिरासत में लिया है. मनोरमा खेडकर को अब पुणे लाया जा रहा है. (Manorama Khedkar Arrested)
पुणे जिले के मुलशी तालुका के धडवली गांव में खेडकर परिवार ने एक विवादित जमीन खरीदी थी. इस जमीन का मामला कोर्ट में है. इस वजह से बगल में रहने वाले किसान ने इसका विरोध किया था. उस वक्त पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर ने बाउंसर और गुंडों को लेकर वहां पहुंची. उन्होंने हाथ में पिस्तौल लेकर किसान को धमकाया था. वर्षभर पहले के इस मामले का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद केस दर्ज किया गया था.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
FIR On Unauthorized School In Loni Kalbhor Pune | पुणे : लोणी कालभोर के अवैध स्कूल पर केस दर्ज
Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा,
इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना
Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’