Manorama Khedkar | मनोरमा खेडकर की पिंपरी-चिंचवड की कंपनी होगी जब्त; खेडकर और मुश्किलों में घिरी

0
Manorama-Khedkar

पुणे : Manorama Khedkar | विवादित ट्रेनी के तौर पर कार्यरत आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के नये नये कारनामे सामने आ रहे है. इसी बीच अब उनकी मां पिता भी मुश्किलों में फंस गए है. जमीन के विवाद में किसान को बंदूक से धमकाने के मामले में पूजा की मां-पिता पर केस दर्ज किया गया था. इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148, 149 ऑर्म्स एक्ट 3(25) के तहत केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर पंढरीनाथ कोंडीबा पासलकर (उम्र 65, व्यवसाय. खेती, मूल नि. मु पो केडगांव (आंबेगांव पूनवर्सन) ता.दौड जि.पुणे) ने पौड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. (Manorama Khedkar)

https://www.instagram.com/p/C9mRaoUsO63/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार किया. पूजा खेडकर ने पिंपरी चिंचवड महापालिका के यशवंतराव चव्हाण हॉस्पिटल से अपंगत्व का प्रमाणपत्र लेने के लिए इसी कंपनी का पता अपने घर के रुप में दिखाया था. इस वजह से पिंपरी चिंचवड महापालिका का खेडकर परिवार पर टैक्स बकाया मामले में कंपनी पर जब्ती की कार्रवाई किए जाने की आशंका है.

साथ ही यह कंपनी रेड जोन में बनाए जाने की वजह से इस कंपनी पर पिंपरी चिंचवड महापालिका हथौड़ा चला सकते है. यह जानकारी पिंपरी चिंचवड महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल ने दी है. पूजा खेडकर ने दिव्यांग प्रमाणपत्र निकवाते वक्त जो पता दिया था, उसी पते पर उसकी मां की कंपनी है. इस वजह से यह कंपनी महानगरपालिका के रडार पर है. कंपनी को जब्त किए जाने की जानकारी मिल रही है.

पिंपरी चिंचवड महापालिका सीमा में ज्योतिबा नगर, तलवडे के थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने पिंपरी चिंचवड महापालिका के २ लाख 77 हजार टैक्स पिछले दो वर्ष से डूबा है. साथ ही थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खेडकर परिवार ने रोड जोन बनाया है. इसलिए खेडकर परिवार की यह कंपनी भी अवैध होने पर मुहर लग गई है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

FIR On Unauthorized School In Loni Kalbhor Pune | पुणे : लोणी कालभोर के अवैध स्कूल पर केस दर्ज

Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा,
इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत

Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना

Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed