Market Yard Pune Crime News | बहुजन शक्ति सेना के अध्यक्ष बालासाहेब रणदिवे की हत्या मामले में चार लोग गिरफ्तार
पुणे : Market Yard Pune Crime News | व्हॉटसअप पर भेजे गए मैसेज से चिढ़कर कोयता से हमला कर बहुजन शक्ति सेना के अध्यक्ष बाळासाहेब रणदिवे की हत्या कर दी गई. इस मामले में मार्केटयार्ड पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम राहुल दत्तात्रय खुडे (उम्र ४०), सचिन दत्तात्रय खुडे (उम्र 3८), सूरज सिंह दिलीप सिंह दुधानी (उम्र २८, तीनों नि. गुलटेकडी), हनुमंत लकप्पा कांबले (उम्र 3०, नि. येवलेवाडी) है. (Market Yard Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DAs8KDIMBC0/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालासाहेब रणदिवे अपने दोस्त के साथ बुधवार की रात ९ बजे मार्केटयार्ड के येवले चाय में चाय पी रहा था. इसी दौरान आरोपी वहां आए. बालासाहेब रणदिवे द्वारा व्हॉटसअप पर भेजे गए मैसेज से चिढ़कर उन्होंने हाथ में स्टिल का हथियार लहराकर दहशत पैदा की. बालासाहेब रणदिवे पर कोयता से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर फरार हो गए. रणदिवे को मुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
वहां उसका उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक राहुल खिलारे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw