Market Yard Pune Crime News | मार्केटयार्ड: सेंधमारी की जगह पर मिले फिंगर प्रिंट से उत्तर प्रदेश से चोर गिरफ्तार; १२ लाख रुपए का माल जब्त

0
Market Yard Police Station

पुणे : Market Yard Pune Crime News | किसी भी तरह का अपराध होने पर घटनास्थल पर अपराधी ने अपने पीछे सबूत छोड़ा है या नहीं इसकी जांच की जाती है. इसका एक महत्वपूर्ण भाग अपराधी का फिंगर प्रिंट मिलना माना जाता है. मार्केटयार्ड के एक सोसायटी में सेंधमारी हुई थी. पुलिस को घर में चोर के दो फिंगर प्रिंट मिले. इस फिंगर प्रिंट के जरिए पुलिस ने चोर को ढूंढते हुए उत्तर प्रदेश के गांव से उसे गिरफ्तार किया है. उसके साथी को भी पकड़कर उसके पास से १२ लाख ७७ हजार ६८१ रुपए का माल जब्त किया गया है. (Market Yard Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C-dFtIGMdWY/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में पुलिस ने छोटू ऊर्फ सिद्धू भय्यालाल राजपूत (उम्र 3०, नि. शिंदे बस्ती, कोथरुड, मूल गांव कानेमई अजुवा, ता. सिराथु, जि. कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश) और अनिलकुमार रामसिंह बल्ली राजपूत (उम्र २७, नि. बलपूर्वा, अजुवा, सैनी, थाना ता. सिराथु, जि. कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है.

मार्केटयार्ड के संदेश सोसायटी में चोर ने सेंधमारी कर आलमारी से सोने के २९० ग्राम वजन का गहना
व चांदी का गहना, २५ हजार रुपए कैश सहित १४ लाख ५८ हजार १०० रुपए का माल चुराया था.
इस मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड
ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की. यहां चोर के दो फिंगर प्रिंट मिले.
इस फिंगर प्रिंट की जांच करने पर इनमें से एक सिद्धू राजपूत का फिंगर प्रिंट होने की जानकारी मिली.
उसके पूर्व के इतिहास को देखे तो उसके खिलाफ मुंबई, पुणे शहर में कुल ११ मामले दर्ज है.
वह पुणे से फरार हो गया था. पुलिस को उसके गांव का पता मिला. जांच टीम के प्रभारी
पुलिस उपनिरीक्षक सुनिल भापकर व उनके सहकर्मियों ने उत्तर प्रदेश जाकर उसे हिरासत में लिया.
सेंधमारी को लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अनिकुमार बल्ली के बारे में बताया.
उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने १२ लाख ६६ हजार ७९४ रुपए का २४ तोला का गहना
व १० हजार ८९५ रुपए का चांदी का गहना सहित १२ लाख ७७ हजार ६८९ रुपए का माल जब्त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त आर राजा, सहायक पुलिस आयुक्त धन्यकुमार गोडसे,
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक माया देवरे, पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार खिलारे के मार्गदर्शन में
सहायक पुलिस निरीक्षक मदन कांबले, पुलिस उपनिरीक्षक सुनिल भापकर,
पुलिस कांस्टेबल अमित जाधव, हिरवाले, थोरात, कौस्तुभ जाधव, किरण जाधव, आशीष जाधव की टीम ने की है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Shivswarajya Yatra | शिवस्वराज्य यात्रा के दौरान बड़ा अनर्थ टला ! क्रेन के हवा में होने पर ट्रॉली
के झुकने से जयंत पाटिल, अमोल कोल्हे का बैलेंस बिगड़ा (Video)

Pune Solapur Highway | पुणे-सोलापुर हाईवे पर बर्निंग बस की तस्वीर..! (Video)

Ramtekdi Pune Crime News | रामटेकडी परिसर में गुंडा राजू शिवशरण की पत्थर से कुचलकर हत्या;
पैसे मांगने पर हुआ था झगड़ा

Hadapsar Pune Crime News | विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! विवाह के बाहर संबंध
रखकर किया प्रताड़ित, पति गिरफ्तार, प्रेमिका पर केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed