MLA Sunil Tingre | विधायक सुनिल टिंगरे के हाथों येरवडा, गांधीनगर भाग में 2 करोड़ के विकास कार्य का शुभारंभ
पुणे : MLA Sunil Tingre | वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के येरवडा – गांधीनगर भाग में २ करोड़ ४० लाख के विभिन्न विकास कार्यों का विधायक सुनिल टिंगरे के हाथों शुभारंभ हुआ. सामाजिक सभागृह, ड्रेनेज लाइन, समाज मंदिर, बुध्द विहार जैसे विभिन्न कार्य इसमें शामिल है. (MLA Sunil Tingre)
अण्णाभाऊ साठे नागरी बस्ती सुधार योजना और विधायक स्थानीक विकास निधि से यह कामे होगा. इन कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक टिंगरे ने कहा कि येरवडा भाग में सभी जाति धर्म के नागरिक रहते है. प्रमुख रुप से मीडिल क्लास के लोग बड़ी संख्या में रहते है. उनके लिए इस भाग में विकास कार्य शुरू किया है. इस भाग में सब्जी मंडी की समस्या थी. जल्द ही यहां पर एक अत्याधुनिक सब्जी मंडी बनेगी. साथ ही कई विकास कार्य भी आने वाले समय में जारी रहेंगे.
इस मौके पर विधायक टिंगरे के हाथों येरवडा के वडारवाडी शीतला देवी मंदिर के बगल में सामाजिक सभागृह, अहिल्या पर्णकुटी में वाल्मिकी समाज सभागृह का शेष निर्माण कार्य, अशोकनगर में बुद्ध विहार की पहली मंजिल का निर्माण कार्य, समता मित्र मंडल के सामाजिक सभागृह का निर्माण कार्य, जनसेवा मित्र मंडल के कामराज नगर में सामाजिक सभागृह, तिरंगा मित्र मंडल के बगल में सामाजिक सभागृह का निर्माण कार्य, जयशक्ति मित्र मंडल के बगल में समाज मंदिर का शेष काम, दुर्गा काली माता प्रतिष्ठान के पास सामाजिक सभागृह का निर्माण करना, नवी खडकी सुभाषनगर में सामाजिक सभागृह बनाना, माणिकनगर में वाघरी समाज सभागृह का निर्माण कार्य, दक्षिणमुखी गणपति मंदिर के बगल में सामाजिक सभागृह का निर्माण कार्य, यशवंतनगर का सामाजिक भवन, छत्रपति संभाजी महाराज चौक लक्ष्मीनगर में सामाजिक सभागृह और पर्णकुटी पायथा में समाज मंदिर का निर्माण कार्य शामिल है.
नगर रोड के ट्रैफिक जाम की समस्या के हल के लिए शिरूर से रामवाडी तक दो मंजिली फ्लाईओवर राज्य सरकार ने मंजूर की है. यह मार्ग पहले वाघोली तक प्रस्तावित था. लेकिन शहर की सीमा के ट्रैफिक जाम के हल के लिए इसे रामवाडी तक ले जाने के लिए निरंतर उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार से प्रयास किया. इसे आखिरकार सफलता मिली है. मेरे वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए गणेशोत्सव की पूर्व संध्या में महायुति सरकार ने यह निर्णय लेकर बड़ा उपहार दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन सभी का मैं अभारी हूं. – सुनिल टिंगरे (विधायक, वडगांव शेरी)
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw