MLA Sunil Tingre | वडगांव शेरी, धानोरी भाग के बाढ़ ग्रस्तों का सर्वेक्षण कर नुकसान भरपाई देंगे; विधायक सुनिल टिंगरे के लक्षवेधी सवाल पर मंत्री उदय सामंत का आश्वासन

0
MLA Sunil Tingre

बाढ़ की स्थिति पर विधानसभा में चर्चा; बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम चलाएंगे

पुणे : MLA Sunil Tingre | वडगांव शेरी, धानोरी, लोहगांव, येरवडा भाग में आई बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा. इसमें मापदंड में फिट बैठने वाले बाढ़ पीड़ितों को मदद देने का निर्देश महापालिका आयुक्त को दिया जाएगा. साथ ही हमेशा के बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए महापालिका को समयबद्ध कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिए जाएंगे. यह आश्वासन मंत्री उदय सामंत ने विधानसभा में दिया है. (MLA Sunil Tingre)

https://www.instagram.com/p/C9hLvU8sAqJ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वडगांव शेरी के राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक सुनिल टिंगरे ने जून में पुणे शहर के साथ वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न भागों में हुई बारिश की वजह से आई बाढ़ पर लक्षवेधी सवाल किया था. इस पर बोलते हुए विधायक सुनील टिंगरे ने कहा कि पिछले पांच- छह वर्ष में पुणे शहर में लगातार बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है. जून के पहले सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के धानोरी के लक्ष्मीनगर, विघ्नहर्ता, साईपार्क, कलस के गंगा कुंज, येरवडा के लक्ष्मीनगर, यशवंतनगर, वडगांव शेरी के इनऑर्बिट मॉल, गार्डिनीय, शुभम, आनंदपार्क सोसायटी, सैनिकवाडी नागपुर चाल के रक्षकनगर, लोहगांव के दादाची बस्ती, विमाननगर के लुकंड एमेजान और तुलजा भवानी नगर भाग में लगातार बारिश होने से बाढ़ की स्थिति पैदा होती है.

इस वजह से रहिवाशियों के घर में पानी चला जाता है और गरीबों के घर का सामान, फर्निचर, स्कूली सामान का नुकसान होता है. हर वर्ष पालिका नालों की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च करती है. इसके बावजूद बारिश में लाइन में कचरा, सामान मिलने का मामला सामने आता है. इसका असर गरीब नागरिकों पर होता है. इसलिए बाढ़ की वजह से जिन नागरिकों का नुकसान हुआ है, उनका सर्वेक्षण कर सरकार की तरफ से नुकसान भरपाई दी जाए और हमेशा होने वाली बाढ़ की स्थिति को रोकने के लिए समयबद्ध उपाय करने की मांग विधायक सुनील टिंगरे ने की.

इसका जवाब देते हुए मंत्री सामंत ने कहा कि, वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का सामना करने वाले सोसायटी और घर का सर्वेक्षण कर जो मापदंड में फिट बैठेंगे उन्हें भरपाई दी जाएगी. साथ ही बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए स्थाई रुप से उपाय के लिए महापालिका आयुक्त विधायक टिंगरे के साथ जल्द बैठक कर उपाय योजना करने का आदेश देंगे.

बिल्डरों के लिए नाले को मोड़ा– विधायक टिंगरे का आरोप

निर्वाचन क्षेत्र में कई जगहों पर नाले बंद किए गए और मोड़े गए है. महापालिका ने कई बिल्डरों के लिए नाले मोड़ा है जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा होने का आरोप विधायक टिंगरे ने लगाया है. पिछले पांच वर्ष में कितने नाले बंद किए गए और कितने नालों को मोड़ा गया इसकी जानकारी देने की मांग विधायक टिंगरे ने विधानसभा में की है.

Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा, इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना

Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed