Mundhwa Pune Crime News | पुणे: शॉकिंग ! माने हुए भाई ने 4 वर्षीय बेटी से किया लैंगिक अत्याचार, मुंढवा की चौंकाने वाली घटना
पुणे : Mundhwa Pune Crime News | जिसे भाई माना वह 4 वर्षीय बेटी को घर से उठाकर ले गया और उसके साथ लैंगिक अत्याचार करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Mundhwa Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DBIi31aTnXT/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस मामले में मुंढवा पुलिस ने एक 35 वर्षीय कुकर्मी पर केस दर्ज किया है. यह घटनास घोरपडी के दुर्गा माता मंदिर के पास व ताराबाग सोसायटी के पास, रेल्वे लाईन के बगल में रविवार की सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के दौरान हुई. पीड़ित लड़की की मां ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपी कुकर्मी को भाई मानती थी. इस वजह से उसका घर पर आना जाना होता था. रविवार की सुबह शिकायतकर्ता व उनके पति घर पर नहीं थे तो इसका फायदा उठाते हुए वह घर पर आया. शिकायतकर्ता की 3 वर्ष 10 महीने की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगा.
इस पर उसकी बड़ी बेटी ने इसका विरोध किया.
इसके बावजूद उसने उसे अपने साथ ले जाकर उसके साथ लैगिक अत्याचार किया.
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इस बच्ची को मेडिकल जांच के लिए ससून हॉस्पिटल भेजा.
साथ ही पीड़ित लड़की की मां की शिकायत ली. यह कुकर्मी फरार हो गया है.
मुंढवा पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)
Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार