Murder Of Lover In Wakad | लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका की हत्या कर मध्य रात्रि में शव को रिक्शे में रखा; पिंपरी चिंचवड की चौंकाने वाली घटना (Video)

0
Murder Of Lover In Wakad

पिंपरी : Murder Of Lover In Wakad | पिंपरी-चिंचवड से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका की गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को युवती की मां के घर के पास रिक्शा में रखकर प्रेमी फरार हो गया है. (Murder Of Lover In Wakad )

https://www.instagram.com/reel/C_xWhhSOhbw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

यह घटना रात 12 से सुबह तीन बजे के दौरान हुई है. यह जानकारी वाकड पुलिस ने दी है. मृतक का नाम शिवानी सुपेकर है. शिवानी और संदिग्ध प्रेमी विनायक आवले पिछले दो वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवानी पिछले एक- दो वर्ष से विनायक आवले के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मंगलवार की रात दोनों में मामूली विवाद हुआ. इसी गुस्से में विनायक ने शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसके बाद शव को रिक्शे में रखकर उसकी मां के घर के पास रिक्शा लगा दिया. आज ११ सितंबर की सुबह यह घटना सामने आई. आरोपी प्रेमी रिक्शा चालक है. वह फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. यह जानकारी वाकड पुलिस ने दी है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Vishrantwadi Pune Crime News | सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने का झांसा देकर ठगी ; नितिन करीर से पहचान का दिया हवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed