Murlidhar Mohol At Bhau Rangari Ganpati | केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन; मीडिया से बोलते हुए कहा– ‘पुनीत बालन पुणे के गणेशोत्सव के आधार स्तंभ’ (Videos)

0
Murlidhar Mohol-Punit Balan

पुणे : Murlidhar Mohol At Bhau Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थिति दर्शा रहे है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में जाकर बाप्पा के दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन (Punit Balan) की तरफ से केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.

https://www.facebook.com/watch/?v=496463363309751

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि मैं हर वर्ष श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक उत्सव मंडल के बाप्पा के दर्शन, आरती के लिए आ रहे है. मेरे बेहद करीबी स्नेही मित्र पुनीतदादा बालन अत्यंत अच्छे मंगल, पवित्र वातावरण में उत्सव मना रहे है. इसलिए हर वर्ष बगैर चुके बाप्पा के दर्शन के लिए मैं आता हूं.

https://www.instagram.com/p/C_7RajQp_M2

पुनीत बालन के कारण पुणे के गणेशोत्सव को एक अलग तरह की दिशा और एक अलग सपोर्ट मिलता है. प्रत्येक गणेशमंडल के कार्यकर्ता खुश है. संतोष व्यक्त कर रहे है. सभी जरुरतमंदों की मदद करने का काम वे कर रहे है. सैनिक, खिलाड़ियों के लिए सभी के लिए उनका काम है. सभी के लिए वे काम कर रहे है. इसलिए उनके साथ हमें खड़े रहना चाहिए.

https://www.instagram.com/p/C_5jiXUJHYn

पुनीत बालन पुणे क गणेशोत्सव के आधार स्तंभ के तौर पर सहारा देने का काम करते है. पुणे का गणेशोत्सव हमारी एक अलग परंपरा है. १3० वर्ष से अधिक पुनी परंपरा वाला यह उत्सव है. इसलिए यह उत्सव केवल गणपति बाप्पा के आशीर्वाद से बेहद धार्मिक, मंगलमय वातावरण में सम्पन्न होता है. इसलिए बाप्पा अपना आशीर्वाद पुणेकरों, देशवासियों पर बने रहने दे.

https://www.instagram.com/p/C_2XL22pG8D

आपका नाम विघ्नहर्ता है. इसलिए इस समाज, देश पर किसी तरह का विघ्न नहीं आने दे. देश के किसान, आम व्यक्ति, कामगार, समाज के आखिरी व्यक्ति को भी आपका आशीर्वाद मिले. आपके आशीर्वाद से इस देश को मोदीजी का जो 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है उसे निर्विघ्न रुप से पूरा कराए. आपके आशीर्वाद से आम व्यक्ति से देश के प्रधानमंत्री इतने काम करते है उन्हें भी मिले.

https://www.instagram.com/p/C_0ni1bJ6f1

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दस वर्ष में मोदीजी ने महाराष्ट्र, पुणे को कई योजनाएं दी है. हजारों करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट इस पुणे में आया. 16 तारीख को पुणे के पहले वंदे भारत पुणे से हुबली शुरू होगी. वंदे भारत की पहली सेवा पुणेकरों को मिलेगी. राज्य में तीन वंदे भारत की योजना चल रही है.

https://www.instagram.com/p/C_0mV3tpb7E

केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र के लिए 15 हजार 900 करोड़ का प्रावधान किया गया. आज 81 हजार करोड़ का काम महाराष्ट्र में चल रहा है. यह मोदीजी का महाराष्ट्र पर, पुणे पर प्रेम है. शिवाजीनगर न्यायालय से स्वारगेट तक अंडरग्राउंड मेट्रो (Shivaji Nagar Court To Swargate Metro Route) रुट शुरू होगा. साथ ही स्वारगेट से कात्रज का नया अंडरग्राउंड मेट्रो रुट का (Swargate To Katraj Metro) भूमिपूजन हो रहा है. सही अर्थों में मोदीजी की तरफ से गणेशोत्सव पर पुणेकरों को दिया गया यह उपहार है.

https://www.instagram.com/p/C_4zf_eJd_9

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Sambhaji Raje Chhatrapati At Bhau Rangari Ganpati | छत्रपति संभाजीराजे ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन; कहा – ‘पुणे में गणेशोत्व का वातावरण बनाने में पुनीत बालन का बड़ा योगदान, उनके कार्यों को दिल से शुभकामनाएं’ (Videos)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed