National Games In Pune | पुणे में फिर से एक बार नेशनल गेम्स का आयोजन करने का प्रयास करेंगे – केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल

0
Punit Balan-Murlidhar Mohol (1)

युवा उद्यमी पुनीत बालन की तरफ से सभी विजेताओं को 10 लाख रुपए रोख रकम की घोषणा

पुणे : National Games In Pune | महाराष्ट्र और पुणे में फिर से एक बार नेशनल गेम्स का आयोजन होना चाहिए और इसके लिए हम प्रयास करेंगे. यह प्रतिपादन केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने किया है. बालेवाडी के छत्रपति खेल कॉम्प्लेक्स में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा के उद्घाटन के मौके पर वे बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जूडो मेरी पसंद का खेल है. कुश्ती से काफी मिलता जुलता है. कुश्ती में दांव का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए जूडो और कुश्ती युद्ध कला का खेल है, वे आपस में भाई है. स्पर्धा का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके किया गया.

प्रसिद्ध युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित थे. इस मौके पर पुनीत बालन (Punit Balan) ने स्पर्धा के सभी पदक विजेताओं के लिए कैश दस लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की. इसमें गोल्ड पदक विजेता को 11,000 रुपए, रजत पदक विजेता को 7000 रुपए और दोनों कांस्य पदक विजेताओं को पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया.

इस मौके पर मंच पर इन्स्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के तथागत मुखर्जी और जूडो फेडरेशन के पदाधिकारी वीरेंद्र वशिष्ठ, सी एस राजन के साथ द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त जीवन शर्मा, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त यशपाल सोलंकी, राज्य जूडो संगठन के अध्यक्ष धनंजय भोसले के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

समारोह में पैरिस के ओलंपिक स्पर्धा में रजत पदक विजेता अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सचिन खिलारे को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम की प्रस्तावना राज्य जूडो संगठन के महासचिव शैलेश टिलक ने जबकि जबकि आभार प्रदर्शन तकनीकी सचिव दत्ता आफले ने जताया. स्पर्धा के लिए सब जूनियर गुट में 29 राज्य के 235 बॉयज और 230 गर्ल्स खिलाड़ी शामिल हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed