Newly Married Couple Suicide | केवल तीन महीने पूर्व शादी, दोनों पुणे में करते थे नौकरी; गांव लौटे और खत्म किया जीवन
संगमनेर : Newly Married Couple Suicide | केवल तीन महीने पहले शादी करने वाले दंपति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से खलबली मच गई है. वैभव आमले (उम्र-22) और स्नेहा आमले (उम्र-20) इन दोनों की तीन महीने पहले शादी हुई थी. वैभव आमले पुणे मे नौकरी करता था. दो दिन पहले दोनों अपने गांव साकुर आए थे. (Newly Married Couple Suicide)
इस नवविवाहित दंपति ने रविवार की शाम साकुर के मांगमली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसका खुलासा होने के बाद नागरिकों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान इस नव दंपति के एक पेड़ से रस्सी बांधकर एकसाथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने का खुलासा हुआ.
घटना की जानकारी घारगांव पुलिस को मिली. तुरंत घारगांव पुलिस स्टेशन पुलिस उपनिरीक्षक निवांत जाधव, प्रमोद गाडेकर, सुभाष बोडखे आदि कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल का पंचनामा किया. इसके बाद नव दंपति के शव को संगमनेर के हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस नव दंपति ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है. इस घटना से परिसर में शोक व्यक्त किया जा रहा है.