Pandit Vijay Ghate At Bhau Rangari Ganpati | पद्मश्री पंडित विजय घाटे ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)
पुणे : हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा का दर्शन केवल सामान्य लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स और अन्य कई बड़े सेलिब्रिटी भी दर्शन के लिए पहुंचते नजर आ रहे है.
पद्मश्री पंडित विजय घाटे (Padma Shri Pandit Vijay Ghate) ने भी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में जाकर बाप्पा के दर्शन कर आरती की है. इस दौरान उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) की तरफ से पद्मश्री पंडित विजय घाटे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
‘गणपति बाप्पा मोरया’, ‘मंगलमूर्ति मोरया’ के जयकारे से शहर गूंज रहा है. जबकि गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा हो रही है. हर तरफ उत्साह और नवचैतन्य का वातावरण बन गया है.