Pankaja Munde In Pune | ‘कटेंगे तो बटेंगें’ हमारी पार्टी की भूमिका नहीं; भाजपा नेता पंकजा मुंडे का ‘कट्टर हिंदुत्ववादी’ कार्यकर्ताओं को संदेश !
पुणे : Pankaja Munde In Pune | कटेंगे तो बटेंगे’ यह मुद्दा क्या है? कौन इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर डालता है. यह हमारी पार्टी की भूमिका नहीं है. कोई भी जाति धर्म की राजनीति नहीं करे. हमारी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो के दम पर चुनाव का सामना कर रहे है. यह स्पष्टीकरण भाजपा नेता विधायक पंकजा मुंडे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया. कम से कम चुनाव के लिए बीजेपी ने संकेत दिया है कि उसने कट्टर हिंदुत्व के मुद्दे को दरकिनार कर दिया है. (Pankaja Munde In Pune)
भाजपा के पश्चिम महाराष्ट्र मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बोल रही थी. इस मौके पर पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे, शहरअध्यक्ष धीरज घाटे, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और महायुति के समन्वयक संदीप खर्डेकर, पश्चिम महाराष्ट्र मीडिया प्रमुख अमोल कविटकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. पंकजा मुंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विरोधियों ने कहा कि भाजपा सत्ता में आएगी संविधान बदल देगी, जाति धर्म में तनाव बढ़ेगा. इस तरह का फेक नरेटिव का इस्तेमाल किया गया था. महाराष्ट्र में निश्चित रुप से इसका असर हुआ. लेकिन अब जनता को वस्तुस्थिति का पता होने से विरोधियों का फेक नरेटिव अब नहीं चलेगा.
भाजपा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित कर विशिष्ट समुदाय को निशाना बना रहे है. इससे जुड़ा सवाल मुंडे से पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ ये क्या है?
कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस तरह का मैसेज डाल रहे है.
यह हमारी अथवा हमारे मित्र दलों की भूमिका नहीं है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के दस वर्ष के कार्यकाल और महायुति सरकार द्वारा राज्य में चलाई गई योजना और विकास काम
के दम पर चुनाव लड़ रहे है. हमारे लिए सभी नागरिक समान है.
समाज में भेदभाव फैलाना हमारी भूमिका नहीं है. इस तरह से उन्होंने स्पष्टीकरण देकर ‘कट्टर हिंदुत्ववादी’
कार्यकर्ताओं से एक तरह से संदेश दिया है.
पुणे जिले की २१ में १८ सीटों पर महायुति के विधायक थे. इस चुनाव में सभी सीटों पर विजय बनाने
के लिए हमारे कार्यकर्ता तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के दम पर जनता ने तीसरी बार
उन्हें फिर से प्रधानमंत्री पर बिठाया है. इसी तरह से राज्य सरकार के काम के दम पर फिर से
महायुति की सत्ता आएगी. यह दावा भी मुंडे ने इस मौके पर किया.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw