Pimpri Chinchwad Police | ‘खाकी’ ने दिखाया मातृत्व ! तीव्र प्रसव वेदना से पीड़ित महिला की कुशलतापूवर्क प्रसुति; वाकड परिसर में 2 महिला पुलिसकर्मी ने कराया मनवता का दर्शन
पिंपरी : Pimpri Chinchwad Police | दो महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थी तभी प्रसव वेदना होने पर एक गर्भवती महिला ने उनसे मदद मांगी. एंबुलेंस व डॉक्टर आने में देरी होने पर इन महिलाओं ने उसकी प्रसृति वहीं पास में कराया. इस महिला ने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है. वाकड नाका में रविवार की शाम चार बजे यह वाकया हुआ. सतर्कता बरतते हुए गर्भवती महिला की कि गई मदद की वजह से दोनों महिला पुलिस कांस्टेबल का पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने सम्मानित किया है. (Pimpri Chinchwad Police)
https://www.instagram.com/p/DDHP3MYsSMl/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल नीलम चव्हाण और रेश्मा शेख इन महिला पुलिसकर्मी का नाम है. नीलम चव्हाण और रेश्मा शेख हिंजवडी ट्रैफिक विभाग में नियुक्त है. वे वाकड नाका में ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान शाम चार बजे राजश्री माधव वाघमारे (उम्र २५) प्रसुति के लिए औंध हॉस्पिटल जा रही थी. वाकड नाका में उनके पेट में दर्द होने लगा. प्रसव वेदना इतनी तीव्र थी कि वह कुछ भी नहीं कर पा रही थी. सतर्कता बरतते हुए नीलम चव्हाण व रेश्मा शेख इस महिला की तरफ भागी. एंबुलेंस के लिए १०८ नंबर में फोन किया. लेकिन उसे आने में समय लगने वाला था. तब उन्होंने रोड के किनारे स्थित कमरे में लेकर गए. रेश्मा ने अपने मायके के सातारा के डॉ. धनंजय जाधव को तत्काल फोन पर वायके की जानकारी दी. उनकी सलाह पर इन दोनों ने डॉक्टर का अवतार धारण कर राजश्री का सकुशल प्रसुति कराया.
राजश्री ने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है. बच्चे का नाल काटने के कुछ नहीं होने की वजह से डॉ. धनंजय जाधव ने बच्चे के पेट से १० से १२ सेंटीमीटर पर चिमटा लगाने की सलाह दी. लेकिन वहां पर चिमटा भी नहीं था. इस पर उनकी सलाह पर बच्चे का नाल उसकी मां की साड़ी काटकर बांध दी. सभी प्रक्रिया होने के बाद आधे घंटे में एंबुलेंस भी आ गई. इन दोनों को औंध हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. डॉक्टर ने बताया कि दोनों स्वस्थ्य है.
रेश्मा शेख और नीलम चव्हाण को पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने सम्मानित किया है. इस मौके पर सह पुलिस आयुक्त डॉ. शशिकांत महावरकर, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त बापू बांगर, हिंजवडी ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रसाद गोकुले उपस्थित थे.
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे: पेट्रोल चोरी के संदेह में मारपीट करने से 20 वर्षीय युवक की मौत;
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन पूर्व उपसरपंच सुशांत कुटे ‘फरार’