PM Modi Pune Visit Cancelled | ‘विधानसभा को ध्यान में रखकर उद्घाटन का स्वांग, करोड़ों रुपए की बर्बादी, मोदी के रद्द हुए पुणे दौरे पर विरोधियों ने साधा निशाना (Video)
पुणे : PM Modi Pune Visit Cancelled | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज २६ सितंबर का पुणे दौरा रद्द हो गया है. इसे लेकर अब विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. मोदी का दौरा रद्द होने पर उनके हाथों होने वाला उद्घाटन भी रद्द हो गया है. इस बीच अब इस मु्द्दे को लेकर कांग्रेस के विधायक रवींद्र धंगेकर ने सवाल खड़े किए है. (PM Modi Pune Visit Cancelled)
https://www.instagram.com/reel/DAYMc4dNLm1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
उन्होंने कहा है कि “जो राजनीति चल रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जनता के पैसों की बर्बादी नहीं हो, चरणों में किए गए उद्घाटन का कोई महत्व नहीं है. राज्य के अन्य नेता, पालकमंत्री ने उद्घाटन किया होता तो भी चलता. लेकिन बेवजह पैसे खर्च किए जा रहे है. बड़ी संख्या में विज्ञापन लगाए गए है. एक पुणेकर के तौर पर इस तरह के खर्च से बचे.
रवींद्र धंगेकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में चरण दर चरण मेट्रो का उद्घाटन के लिए आते है. इसका राज्य, देश की तिजोरी पर बोझ पड़ता है. इसका भी ध्यान इन नेताओं को नहीं है. करोड़ों रुपए की बर्बादी इस दौरे पर होनी थी और वह हुई है. उन्होंने अपने ऑफिस में बैठकर भी उद्घाटन किया है. उन्होंने इसी तरह से यह उद्घाटन किया होता तो लाखों रुपए बचे होते. लेकिन महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस उद्घाटन का प्लान बनाया गया. पुणे के लिए कुछ किया गया है, यह दिखाने का प्रयास था.
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति को किनारे रखकर पुणे मेट्रो का उद्घाटन करना चाहिए. अब पुणे के ज्येष्ठ नागरिक या मान्यवरों के हाथों उद्घाटन कर अंडरग्राउंड रुट शुरू किया जाए. सिविल कोर्ट से स्वारगेट अंडरग्राउंड रुट में आज से सफर शुरू किया जाए. इसके लिए जनता के पैसों को खर्च नहीं किया जाए. यह हमारी नरेंद्र मोदी और प्रशासन से विनंती है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune Crime News | पुणे : धमकी देकर बलात्कार करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shivaji Nagar Pune Crime News | बिल्डर से रंगदरी मांगने वाला शातिर अपराधी देसी पिस्तौल
के साथ गिरफ्तार; अपराध करने से पूर्व ही पुलिस की कार्रवाई
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)