PMC Commissioner Dr Rajendra Bhosale At Bhau Rangari Ganpati | पुणे महापालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपत के दर्शन किए
पुणे : PMC Commissioner Dr Rajendra Bhosale At Bhau Rangari Ganpati | हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति पुणे के श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के चरणों में नतमस्तक होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खुद पर सदैव बाप्पा की कृपा दृष्टि बनी रहे इसकी गणराय के चरणों में भक्त प्रार्थना कर रहे है.
पुणे महापालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) पहुंचकर बाप्पा की आरती कर दर्शन किया. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत दादा बालन (Punit Balan) ने महापालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले का स्वागत कर उन्हें सन्मानित किया.
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्र के मान्यवर आते नजर आ रहे है. ‘गणपति बाप्पा मोरया’, ‘मंगलमूर्ति मोरया’ के जयकारे से पुणे का वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा है.