PMC Hostel Alcohol Party | पुणे महापालिका के होस्टल में शराब पार्टी करने वाले 14 विद्यार्थियों को निकाला गया

0
drink

पुणे : PMC Hostel Alcohol Party | पुणे महापालिका के घोले रोड के भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यार्थी होस्टल में पिछले कई वर्षों से रहने वाले कुछ विद्यार्थियों के शराब पार्टी कर हंगामा करने का मामला सामने आया है. यहां के सीसीटीवी कैमरे का टीवी बंद होने, लापरवाह सुरक्षा व्यवस्था की वजह से होस्टल में अनुशासनहीनता बढ़ने से पढ़ने वाले विधार्थियों को नाहक परेशानी झेलनी पड़ रही है. (PMC Hostel Alcohol Party)

https://www.instagram.com/p/C9Utvk_MH_0/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

राज्य के विभिन्न भागों से पुणे में विद्यार्थी पढ़ाई करने आते है. गरीब व पिछले वर्ग के विद्यार्थी पुणे में रहने का खर्च नहीं उठा सकते है इसलिए महापालिका ने घोले रोड पर १०८ कमरों का बड़ा होस्टल बनवाया है. यहां ४०० लोगों के रहने की सुविधा है.

शहर के मध्यवर्ती भाग में विद्यार्थियों को मुफ्त रहने की सुविधा होने की वजह से उन्हें आर्थिक सहारा मिलता है. साथ ही महापालिका की तरफ से इन विद्यार्थियों को खाने के खर्च के लिए हर महीने २ हजार १५० रुपए सीधे उनके बैंक एकाउंट में जमा किए जाते है. इस होस्टल में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्लूएस प्रमाणपत्र वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है.

इस होस्टल में 11वीं या डिग्री के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के बाद कोर्स पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों
के होस्टल छोड़ने की उम्मीद थी. लेकिन एक डिग्री पूरी होने के बाद दूसरी डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
के कोर्स में प्रवेश लेकर होस्टल में विधार्थी डटे रहते है.

महापालिका की तरफ से रहने की मुफ्त सुविधा, खाने के लिए पैसे दिए जाने की वजह से होस्टल
में शराब पार्टी शुरू होने की जानकारी सामने आई है. महापालिका की टीम द्वारा मारे गए छापे में शराब की बोतल,
सिगरेट का पैकेट, तंबाकू की पुड़ियां मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद समाज विकास विभाग
ने १४ विद्यार्थियों को होस्टल से निकाल दिया है. साथ हर सुरक्षा विभाग से सात सुरक्षा रक्षक की मांग की है.

महापालिका के होस्टल में शराब पीने का मामला सामने आया है. इस वजह से १४ विद्यार्थियों को होस्टल
से निकाल दिया गया है. यहां पर एक ही शिफ्ट में एक सुरक्षा रक्षक होते है.
इसकी बजाए अब अधिक सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति की जाएगी.
साथ ही आने वाले समय में होस्टल
की अचानक से जांच की जाएगी. यह जानकारी समाज विकास विभाग के
उपायुक्त नितिन उदास ने दी है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed