Police Sub Inspector Missing In Pune | मैं जा रहा हूं, इस तरह का स्टेटस डालकर पीएसआई निकल गए! पुणे पुलिस तलाश में जुटी, लोणीकंद में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
पुणे : Police Sub Inspector Missing In Pune | मैं जा रहा हूं मेरी तलाश मत करना. इस तरह का स्टेटस डालकर लोणीकंद पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक घर से निकल गए है. इस मामले में उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. (Police Sub Inspector Missing In Pune)
पुलिस उपनिरीक्षक का नाम राहुल खंडू कोलपे (उम्र 3५) है. इस मामले में लोणीकंद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सालगांवकर ने जानकारी दी है. राहुल कोलपे २०१५ में पुलिस उपनिरीक्षक के तौर पर पुलिस सेवा से जुड़े थे. पिछले दो वर्ष से वे लोणीकंद पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे.
शुक्रवार की दोपहर तीन बजे उन्होंने अपनी डीपी पर मैं जा रहा हूं, मेरी तलाश मत करना.
इस तरह का स्टेटस डाला व कही चले गए. उनका स्टेटस देखकर उनकी जानकारी जुटाने की शुरुआत की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चलस. शाम को उनकी पत्नी की शिकायत पर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई. उनसे जुड़ी जानकारी मिलने पर लोणीकंद पुलिस स्टेशन (९५२७०६९१००) से संपर्क करने की अपील की गई है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Shivaji Nagar Pune Crime News | घर लीक होने के कारण दूसरी जगह रहने के लिए गए;
चोर ने चालाकी दिखाई, रेवेन्यू कॉलोनी की घटना
MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार