Pune ACB Demand Case | शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत; लोणीकंद के एपीआई पर केस दर्ज
पुणे : Pune ACB Demand Case | फर्जी कागजात दिखाकर नौकरी पाने के शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए ५ लाख रुपए की रिश्वत मांगने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस मामले में लोणीकंद पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन चंद्रकांत थोरबोले (उम्र 3६) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune ACB Demand Case)
इस मामले में एक 3२ वर्षीय युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. इसे लेकर मिली जानकारी के अनुसार फर्जी कागजात के जरिए नौकरी पाने को लेकर शिकायती आवेदन लोणीकंद पुलिस स्टेशन में आया था. इसकी जांच वाघोली पुलिस चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन थोरबोले के पास थी. इस शिकायत पर नील रिपोर्ट देने व इसमें शिकायतकर्ता को भविष्य में परेशानी न हो इसके लिए चेतन थोरबोले ने ५ लाख रुपए की रिश्वत मांगी.
पहले ही इस शिकायती आवेदन की वजह से नौकरी जाने के बावजूद और ५ लाख रुपए की रिश्वत मांगने पर उसने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी. एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने इस शिकायत की १, ४, ११ व २४ जुलाई को जांच की. इस जांच के दौरान थोरबोले ने समझौते के बाद १ लाख रुपए की रिश्वत मांगी. लेकिन इसके बाद जाल बिछाकर कार्रवाई नहीं हो सकी. लेकिन रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने पर आखिरकार बुधवार को लोणीकंद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. पुलिस उपअधीक्षक माधुरी भोसले मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Ranjangaon Pune Crime News | जमीन मालिक से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी; रांजणगांव में रंगदारी व
चोरी मामले में दो पर केस दर्ज
Koregaon Park Pune Crime News | सड़क के आवारा कुत्तों को भोजने देने वाले के नाक में किया हार्ड फ्रैक्चर;
रास्ता देने को लेकर हुआ था विवाद