Pune ACB Trap | 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस कांस्टेबल एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे
पुणे : Pune ACB Trap | फौजदारी मामले में मदद करने के लिए ५० हजार की रिश्वत लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और पुलिस कांस्टेबल को रंगेहाथ पकड़ा है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील तुलशीदास मगर (उम्र ५५), पुलिस कांस्टेबल सागर कैलाश गाडेकर (उम्र 3४) को गिरफ्तार किया गया है. (Pune ACB Trap)
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के खिलाफ वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में फौजदारी केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील मगर को सौंपी गई थी. इस मामले की जांच में उचित मदद करने के लिए सुनील मगर व सागर गाडेकर ने शिकायतकर्ता से ५० हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
उन्होंने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी. उनकी शिकायत की जांच बुधवार को की गई. इसमें समझौते के बाद 3५ हजार रुपए रिश्वत लेने को तैयार हो गए. इसके बाद वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में नई इमारत में जाल बिछाया गया. सुनील मगर व सागर गाडेकर ने शिकायतकर्ता से 3५ हजार रुपए स्वीकार करते दोनों को पकड़ा. वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे
के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस निरीक्षक श्रीराम शिंदे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Amol Balwadkar On PMC Administration | मरीजों की सेवा के लिए बाणेर का हॉस्पिटल शुरू करे
अन्यथा आंदोलन करेंगे; भाजपा नेता अमोल बालवडकर की चेतावनी (Video)
Malpani’s Bakelite | मालपाणीज़ बेकलाईट आयोजित करेगा रोमांचक और आकर्षक
‘गणपति-गौरी सजावट और प्रसाद कॉन्टेस्ट’