Pune Airport New Terminal | केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रयासों को मिली सफलता! नया टर्मिनल आने वाले रविवार से होगा कार्यान्वित; तकनीकी प्रक्रिया भी पूरी होने के कगार पर पहुंची
पुणे : Pune Airport New Terminal | पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल सेवा देने के लिए तैयार हो रहा है. सीआईएसएफ के जवानों की उपलब्धता के बाद अब तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के कगार पर है. नया टर्मिनल शुरू होने के बाद पुणेकर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. आने वाले रविवार यानी 14 जुलाई को नया टर्मिनल शुरू होगा. यह जानकारी केंद्रीय नागरी विमान परिवहन और सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी है. (Pune Airport New Terminal)
नया टर्मिनल शुरू करने के लिए सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों की आवश्यकता थी. इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री मोहोल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इसके लिए प्रयास किया था. इसकी परमिशन मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवान पुणे एयरपोर्ट में दाखिल हो गए है. इसके बाद अगली तकनीकी प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री मोहोल ने कहा कि, ‘सीआईएसएफ के जवान पुणे एयरपोर्ट पर दाखिल हो रहे है. नये टर्मिनल में इनलैंड बैगेज सिस्टम बिठाने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इसकी तकनीकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है और उसे तत्काल पूरा किया जा रहा है. ऐसे में नये टर्मिनल के कार्यान्वित होने का रास्ता साफ हो गया है. 14 जुलाई से नया टर्मिनल पुणेकरों की सेवा के लिए उपलब्ध होगा.
पहली बोर्डिंग पास केंद्रीय मंत्री मोहोल देंगे !
नया टर्मिनल कार्यान्वित करते वक्त नये टर्मिनल के पहले यात्री को केंद्रीय राज्यमंत्री मोहोल
के हाथों बोर्डिंग पास दिया जाएगा. एयर इंडिया के यात्रियों को
14 जुलाई की दोपहर 1 बजे बोर्डिंग पास देकर नये टर्मिनल कार्यान्वित किया जाएगा.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच
Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी,
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)