Pune CP Amitesh Kumar At Bhau Rangari Ganpati | पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए (Videos)
पुणे : Pune CP Amitesh Kumar At Bhau Rangari Ganpati | राज्य में गणेशोत्सव आनंदमयी वातावरण में मनाया जा रहा है. घर घर गणराय का आगमन हुआ है. गणेशोत्सव के लिए देशभर और विदेशों से कई भक्त पुणे शहर आते रहते है. इस बीच पुणे के गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati ) पहुंचकर बाप्पा की आरती कर दर्शन किया. इस दौरान ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत दादा बालन (Punit Balan) की तरफ से पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को मोदक की प्रतिकृति देकर स्वागत किया गया.
इस मौके पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि देशभर में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. हर तरफ उत्साह का वातावरण है. सभी को इसका जश्न मनाना चाहिए. लेकिन दिए गए नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw