Pune Crime Branch News | नाबालिग लड़के से पूछताछ में 7 वाहन चोरी का खुलासा; ढाई लाख का माल जब्त

0
Pune-Crime-Branch

पुणे : Pune Crime Branch News | लड़का नाबालिग लेकिन उसकी करतूत सुनकर पुलिस भी चकित रह गई. उसने एक नहीं बल्कि ७ वाहन चोरी किया है. इनमें एक फोर व्हीलर, 3 रिक्शा, 3 मोटरसाइकिल शामिल है. डाका व वाहन चोरी विरोधी टीम ने ७ मामले का खुलासा करने में सफल रही है. (Pune Crime Branch News)

https://www.instagram.com/p/C_QeLaSMjWH/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी की समांतर जांच डाका व वाहन चोरी विरोधी टीम कर रही थी. पुलिस कांस्टेबल साईकुमार कारके व पुलिस हवलदार धनंजय ताजणे को गोपनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि, नाबालिग लड़का शनिवार पेठ में चोरी के रिक्शा के साथ रुका है. इसके आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण कालुखे व उनके सहकर्मियों ने रिक्शा के साथ रुके नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया. उसके परिजनों को बुलाकर उनके सामने उसके द्वारा किए गए अन्य वाहन चोरी के मामले में पूछताछ की. इसमें उसके द्वारा ७ वाहन चोरी करने की बात सामने आई.

वारजे पुलिस स्टेशन में 3 मामले, विश्रामबाग पुलिस स्टेशन, अलंकार पुलिस स्टेशन, राजगढ़ पुलिस स्टेशन, पौड पुलिस स्टेशन के एक एक सहित ७ मामले का खुलासा हुआ है. इनमें एक फोर व्हीलर, 3 रिक्शा व 3 मोटरसाइकिल शामिल है. साथ ही ढाई लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. इस नाबालिग लड़के को उसके अभिभावक को सौंपकर दर्ज मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में अभिभावक के साथ हाजिर होने का सहमति पत्र लिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा,
अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले,
सहायक पुलिस आयुक्त गणेश इंगले के मार्गदर्शन में डाका व वाहन चोरी विरोधी टीम के
पुलिस निरीक्षक नंदकुमार बिडवई के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण कालुखे,
पुलिस हवलदार गणेश ढगे, बालू गायकवाड, धनंजय ताजने, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र लोखंडे,
महेश पाटिल, साईकुमार कारके, महिला पुलिस हवलदार वारे, पुलिस कांस्टेबल बनकर ने की है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान

Khadki Pune Crime News | नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले मां पिता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज ; लड़की ने दर्ज कराई शिकायत

Mundhwa Pune Crime News | गला दबाकर विवाहिता की हत्या! सात वर्षीय छोटी लड़की ने घटना से पूर्व क्या हुआ बताया, देवर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed