Pune Crime Branch News | चोर से मोबाइल चोरी के चार मामले का खुलासा
पुणे : Pune Crime Branch News | दूसरे शहर से आए व्यक्ति को पकड़कर उसका मोबाइल जबरन छीनने वाले चोर को पकड़कर ४ मामले का खुलासा क्राइम ब्रांच यूनिट २ की टीम ने किया है. गिरफ्तार चोर का नाम रामू भिमराजू आवला (उम्र 3२, नि. शहापुरा, थाना आस्का, जि़ गंजम, उड़ीसा) है. उसके पास से लूटपाट के ७२ हजार रुपए का ४ मोबाइल जब्त किया गया है. (Pune Crime Branch News)
पुणे स्टेशन परिसर में यात्रियों का मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ गई थी. क्राइम ब्रांच यूनिट २ की टीम पुणे स्टेशन परिसर में गश्त लगा रही थी. पुलिस कांस्टेबल अमोल सरडे व पुष्पेंद्र चव्हाण ने एक को संदिग्ध रुप से जाते देखा. उन्होंने उसे पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसके पास का मोबाइल चोरी का होने का पता चला. अधिक पूछताछ करने पर उसने ४ मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की. बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में लूटपाट के 3 और स्वारगेट पुलिस स्टेशन में एक सहित चार मामले का खुलासा हुआ है.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश इंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र पाटोले, पुलिस कांस्टेबल नेवसे, जाधव, मोकाशी, कुंभार, महिला पुलिस कांस्टेबल ताम्हाणे, शिंदे व चव्हाण ने की.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान