Pune Crime Branch News | हत्या सहित 4 मामले में गुंडे से पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस जब्त; एंटी एक्सटॉर्शन सेल की कार्रवाई

0
Anti-Extortion-Cell-Pune (1)

पुणे : Pune Crime Branch News | हत्या के साथ ४ अन्य मामले में शामिल गुंडे से एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. गुंडे का नाम ऋतिक कैलाश एखंडे (उम्र २3, नि. एरंडवणा,पुणे) है. (Pune Crime Branch News)

एंटी एक्सटॉशन टीम के पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र लांडगे, मयूर भोकरे ने वांटेड आरोपी ऋतिक एखंडे के कर्वेनगर के सहवास कॉर्नर में आने की जानकारी मिली. इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस घर में रखे होने की जानकारी दी. इसके बाद २५ हजार १०० रुपए का माल घर से जब्त किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_SOT6XM2tV/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ऋतिक एखंडे पर २०१७ में कोथरुड पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज है. उत्तमनगर में २०२१ में हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज है. डेक्कन और हिंजवडी पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले,
सहायक पुलिस आयुक्त गणेश इंगले, एंटी एक्सटॉर्शन सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश संखे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजयकुमार शिंदे, अभिजीत पाटिल, सहायक पुलिस फौजदार प्रवीण धमाल, पुलिस हवलदार सयाजी चव्हाण, रवींद्र फुलपगारे, अमोल आवाड, नितिन कांबले, दुर्योधन गुरव, प्रफुल्ल चव्हाण, राजेंद्र लांडगे, मयूर भोकरे, अमर पवार, गीतांजलि जांभुलकर, अंकुश भिसे ने की है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed