Pune Crime Branch News | पुणे : मकोका मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
पुणे : Pune Crime Branch News | मकोका मामले में पिछले पांच महीने से फरार आरोपी को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट छह की टीम ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई गुरुवार 18 जुलाई को सासवड रोड के सोनाई होटल के पास की गई. इस मामले में पुलिस ने ऋषिकेश किशन खोड (उम्र २४, नि. पांडवनगर, वडकी ता. हवेली जि, पुणे) को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime Branch News)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट -६ की टीम गुरुवार को लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगा रही थी. इसी दौरान पिछले पांच महीने से फरार मकोका के आरोपी के सासवड रोड के सोनाई होटल के पास होने की पक्की जानकारी मुखबिर के जरिए यूनिट छह के कांस्टेबल समीर पिलाने को मिली. इसके अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट-६ की टीम ने जाल बिछाया. लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी वहां से भागने लगा. लेकिन टीम ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के खिलाफ लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में कई गंभीर मामले के साथ (महाराष्ट्र संगठित अपराध) मकोका के तहत मामला दर्ज है. वह मकोका मामले में पिछले पांच महीने से फरार था. आखिरकार क्राइम ब्रांच यूनिट-६ की टीम को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी को आगे की जांच के लिए लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम) शैलेश बलकवडे, पुलिस उप आयुक्त (क्राइम) अमोल झेंडे,
सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम-२) सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम,
पुलिस कांस्टेबल विठ्ठल खेडकर, रमेश मेमाणे, सुहास तांबेकर,
कानिफनाथ कारखेले, नितिन मुंढे, समीर पिलाणे, सचिन पवार, ऋषिकेश व्यवहारे, ऋषिकेश ताकवणे, नितिन धाडगे, शेखर काटे, प्रतीक्षा पानसरे की टीम ने की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
FIR On Unauthorized School In Loni Kalbhor Pune | पुणे : लोणी कालभोर के अवैध स्कूल पर केस दर्ज
Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा,
इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना
Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’