Pune Crime Branch News | पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी पिस्तौल व कारतूस के साथ पकड़ा गया
पुणे : Pune Crime Branch News | डायस प्लॉट परिसर में आए पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी को क्राइम ब्रांच यूनिट २ की टीम ने पकड़कर उसके पास से पिस्तौल व कारतूस सहित ५० हजार ४०० रुपए का माल जब्त किया है. (Pune Crime Branch News )
https://www.instagram.com/p/DBTdZaFslw8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
गिरफ्तार आरोपी का नाम सज्जन सुनिल जाधव (उम्र १९, नि. डांगे चौक, पिंपरी गांव, मूल नि. रेणुशीमोरा, महाबलेश्वर, सातारा) है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट २ के अधिकारी व कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस हवलदार उज्वल मोकाशी व शंकर कुंभार को जानकारी मिली कि गुलटेकडी के डायस प्लॉट में एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर रुका है.
इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल व उनकी टीम डायस प्लॉट में पहुंचे. उन्होंने सज्जन जाधव को पकड़कर उसके पास से सिल्वर रंग का मैगजिन सहित पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. स्वारगेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश इंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल, आशीष कवठेकर, पुलिस उपनिरीक्षक नितिन कांबले, पुलिस कांस्टेबल शंकर नेवसे, उज्वल मोकाशी, शंकर कुंभार, निखिल जाधव, साधना ताम्हाणे, पुष्पेद्र चव्हाण, विनोद चव्हाण, ओम कुंभार, हनुमंत कांबले, गणेश थोरात, विजय पवार, राहुल शिंदे, अमोल सरडे व नागेश राख ने की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Khadakwasla Assembly Constituency | खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति का सिरदर्द बढ़ेगा?;
राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी, पोस्टर हो रहा Viral