Pune Crime Branch News | बोलेरो पिकअप से हो रही थी देसी शराब की ढुलाई! डाका व वाहन चोरी विरोधी टीम ने पकड़ी 4 लाख 12 हजार की शराब

0
Pune-Crime-Branch

पुणे : Pune Crime Branch News | कोंढवा-कात्रज रोड पर बोलेरो पिकअप वाहन को देसी शराब की ढुलाई करते पकड़ा गया है. डाका व वाहन चोरी विरोधी टीम ने इस पिकअप वैन को पकड़ा है. इस कार्रवाई में ४ लाख १२ हजार रुपए का देसी शराब जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने भगत गणेश प्रजापति (उम्र २४, नि. बगले मला, उरली कांचन) को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime Branch News)

https://www.instagram.com/p/C_dPTLiM6Pc/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाका व वाहन चोरी विरोधी टीम के पुलिस निरीक्षक संदिपान पवार की टीम क्राइम प्रतिबंध के लिए गश्त लगा रही थी. कात्रज – कोंढवा रोड बाईपास से जाते वक्त पुलिस कांस्टेबल विनय येवले ने एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को संदिग्ध अवस्था में जाते देखा. उन्होंने गाड़ी रुकवाकर अंदर के भाग की जांच की तो उसमें १ लाख ५७ हजार ५०० रुपए के ४५ प्लास्टिक कैन में से प्रत्येक में 3५ लीटर सहित कुल १५७५ लीटर देसी हाथभट्टी तैयार शराब मिली.

पुलिस ने शराब के साथ मोबाइल, बोलेरो पिकअप सहित कुल ४ लाख १२ हजार रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त गणेश इंगले व डाका व वाहन चोरी टीम के पुलिस निरीक्षक संदिपान पवार और सहायक पुलिस निरीक्षक बेरड, पुलिस कांस्टेबल विनय येवले ने की है.

Paud Pune Crime News | पुणे : जन्मदिन की शराब पार्टी में मध्यस्थता कराना पड़ा महंगा! गिरोह ने कोयता से हमला कर दोस्त की नृशंस हत्या की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed